लखीमपुर खीरी : दिल्ली के व्यापारी से ठगी मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

निघासन, अमृत विचार। पुलिस ने करीब तीन महीने पहले दिल्ली के व्यापारी से ठगी करने के एक और आरोपी को गिरफ्तार कर चालान भेजा है। व्यापारी की पत्नी की किडनी तंत्र-मंत्र से ठीक करने के साथ ही उसे सोने की ईंट देने के नाम ठगों ने उससे साढ़े उन्नीस लाख रुपए झटक लिए थे। इसके एक आरोपी को पुलिस सात जून को जेल भेज चुकी है।

कोतवाल महेश चंद्र ने बताया कि दिल्ली के व्यापारी नरेश जैन ने छह जून को निघासन कोतवाली मिर्जागंज गांव के इरफान और उसके अज्ञात गुरू के खिलाफ उनकी पत्नी की किडनी की बीमारी तंत्र-मंत्र से ठीक करने और सोने की ईंट देने का झांसा देकर साढ़े उन्नीस लाख की नकदी, घड़ी व अंगूठी ठग लेने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने एक करोड़ रुपए कीमत बताकर करीब एक किलो वजन की सोने की नकली ईंट भी दी थी।

व्यापारी से बार-बार संपर्क करके ठगी करने के आरोपी इरफान को पुलिस ने सात जून को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार, पीली धातु की एक ईंट और पंद्रह हजार रुपए नकद बरामद किए थे। इस दौरान पता चला कि इरफान ने जिस आदमी को अपना गुरू बताकर तंत्र-मंत्र से रोग ठीक करने का करतब दिखाया था, वह मिर्जागंज गांव का ही अधेड़ इंशा अली है। उसी ने सांप प्रकट करने आदि के करतब दिखाकर व्यापारी को भ्रम में डाला था। एसआई दुर्गेश शर्मा ने मुखबिर की सूचना पर इंशा अली को महुआ गांव को जाने वाले सड़क से पकड़कर उसके कब्जे से 17,000 नकद बरामद किए हैं।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : 300 यूनिट फ्री बिजली देने की मांग, भाकपा माले ने दिया ज्ञापन

संबंधित समाचार