सीमेंट गोदाम में अनलोडिंग के दौरान ट्रक की चपेट में आया चालक, मौत
अलीगढ़ से आए परिजनों ने घटना संदिग्ध बताकर किया हंगामा
पनकी पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा देकर परिजनों को शांत कराया
कानपुर, अमृत विचार। पनकी में सीमेंट गोदाम में माल उतारते समय ट्रक की चपेट में आकर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। साथी कर्मी उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं परिजनों ने घटना को संदिग्ध बताकर पनकी में जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर घरवालों को किसी तरह शांत कराया।
अलीगढ़ के इगलास कस्बा निवासी 57 वर्षीय श्याम सुंदर ट्रक चालक थे। 24 जून की रात वह अलीगढ़ से सीमेंट लादकर कानपुर आए थे। परिवार में पत्नी शशि, दो बेटी ममतेश, दुर्गेश और बेटा अजीत हैं। उनके दामाद सुमित चौधरी ने बताया कि मंगलवार को वह सीमेंट लादकर निकले थे। देर रात वह पनकी पहुंचे और सीमेंट गोदाम में ट्रक से माल उतार रहे थे, तभी ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
उनकी हालत गंभीर देखकर गोदाम के कर्मचारियों ने उन्हें समीप के अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। यहां से हादसे की सूचना परिजनों को दी गई। घरवाले पनकी स्थित गोदाम पहुंचे और घटना संदिग्ध बताकर जमकर हंगामा किया। सूचना पाकर पहुंची पनकी पुलिस ने परिजनों व गोदाम कर्मचारियों से घटना की जानकारी दी। घरवालों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। पनकी पुलिस के अनुसार मामले में पूछताछ की जा रही है। परिजनों अगर तहरीर देते हैं तो कार्रवाई होगी।
दुर्घटना में घायल नौवी के छात्र की मौत
महाराजपुर में ओवरटेक करते समय पिकअप ने सामने से आए बाइक सवार दो छात्रों को टक्कर मार दी थी। नर्सिंगहोम में उपचार के दौरान गंभीर रूप से घायल छात्र की मौत हो गई। वहीं घायल साथी का इलाज चल रहा है।
साढ़ के धूहरपुर बांग्ला निवासी शिवबाबू यादव खेती-किसानी करते हैं। परिवार में पत्नी संतोष, बेटा प्रियांश व 17 वर्षीय आयुष यादव था। उन्होंने बताया कि आयुष कक्षा 9 का छात्र था और खेती में भी हाथ बंटाता था। बीती 23 मई को आयुष अपने दोस्त सुमित के साथ बाइक से कही जा रहा था।
वह महाराजपुर के बौसर गांव के पास ही पहुंचा था, तभी सामने से आए तेज रफ्तार पिकअप ने ओवरटेक करने के चक्कर में उनकी बाइक में टक्कर मार दी थी। हादसे में दोनों दोस्तों को गंभीर चोटें आई थी। सूचना पर परिजनों ने आयुष को नौबस्ता स्थित नर्सिंगहोम में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें:-कानपुर : सड़क पर शव रखकर हंगामा करने में 40 के खिलाफ रिपोर्ट
