यूपी में अशांति फैलाने की कोशिश, सक्रिय हुईं सुरक्षा एजेंसियां, आरोपी सलाउद्दीन और उसकी पत्नी का खतरनाक प्लान
लखनऊ, अमृत विचार: मिर्जागंज में हकीम के घर में असलहे और कारतूसों का जखीरा मिलने के बाद एजेंसियां भी एक्टिव हो गयी है। पुलिस सलाउद्दीन उर्फ लाला व उसके परिवारवालों से पूछताछ कर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि जिस तरीके से सलाउद्दीन के घर के संदिग्ध लोगों का आना-जाना लगा था,उससे तो यही लग रहा था कि कुछ बड़ा प्लान किया जा रहा था। लोगों ने आशंका व्यक्त की है कि कहीं किसी बड़ी वारदात के लिए तो घर में असलहे का भंडारण नहीं किया जा रहा था। पुलिस इस बार में पता कर रही है कि असलहे कहां से आ रहे थे। सलाउद्दीन के तार कहां-कहां से जुड़े हुए हैं।
सलाउद्दीन पहले मलिहाबाद डाकघर के सामने हकीम की क्लीनिक चलाता था। पत्नी पहले सरकारी शिक्षिका थी। फिर प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने लगी। उनकी एक बेटी ने विदेश में पढ़ाई की है, तो दूसरी बेटी इंटीग्रल यूनिवर्सिटी से बीटेक कर रही है। मलिहाबाद एसीपी विनीत सिंह ने सर्किल के तीनों थानों की पुलिस के साथ सलाउद्दीन के घर पर छापेमारी की।
पुलिस की दबिश की सूचना पर इलाके के लोग एकत्र होने लगे। पुलिस टीम ने संदिग्ध घर के 200 मीटर के दायरे को घेर लिया। पुलिस किसी को भी घर के पास नहीं जाने दे रही थी। भीड़ बढ़ती देख पुलिस टीम घर में मौजूद लोगों को बगल के रास्ते से चुपके से निकाल कर ले गई। पुलिस सूत्रों की मानें तो कुछ महीनों से हकीमी छोड़ कर सलाउद्दीन संदिग्ध गतिविधयों में लिप्त हो गया था। पुलिस सभी के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल भी चेक कर रही है।
पड़ोसी चौंके कि बगल में चल रही थी असलहा फैक्ट्री
मिर्जागंज की घनी बस्ती में असलहा फैक्ट्री चल रही थी। इसकी भनक आज तक पड़ोसियों को भी नहीं लगी। हालांकि सलाउद्दीन के घर पर बाहरी लोगों का आना-जाना था। इस सूचना पर पुलिस सलाउद्दीन से पूछताछ कर रही है। अंदेशा है कि बड़े स्तर पर प्रदेश में असलहों की सप्लाई भी हो रही थी।
यह भी पढ़ेः GST: लखनऊ जोन ने एक वर्ष में हासिल की 13% राजस्व वृद्धि, कमाए 33,000 करोड़ से अधिक
