देशभर में डिजिटल सुरक्षा का केंद्र बनीं अमरोहा पुलिस, प्रशिक्षण लेकर युवा बनेंगे साइबर प्रहरी

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

साइबर सुरक्षा इंटर्नशिप से देश और प्रदेश के छात्रों को दे रही अपराध रोकने के टिप्स

लखनऊ, अमृत विचार। अमरोहा पुलिस अपने नवाचार से देशभर में साइबर सुरक्षा का केंद्र बन गई है। यहां साइबर सुरक्षा इंटर्नशिप से देश और प्रदेश के छात्रों अपराध रोकने के टिप्स सिखाए जा रहे हैं। इसमें 22 राज्यों के छात्र जुड़े हैं, जो प्रशिक्षण लेकर साइबर प्रहरी बनेंगे।

साइबर सुरक्षा इंटर्नशिप कार्यक्रम 30 जून तक चलेगा। अमरोहा पुलिस की यह अभिनव इंटर्नशिप पहल जागरूक डिजिटल समाज के निर्माण में मदद करेगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम केवल उत्तर प्रदेश तक सीमित नहीं है। यूपी से 248 प्रतिभागियों के अलावा बिहार (48), राजस्थान (42), दिल्ली (30), हरियाणा (29) सहित महाराष्ट्र, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर, त्रिपुरा और ओडिशा समेत 22 राज्यों से बड़ी संख्या में युवा भाग ले रहे हैं।

इंटर्नशिप कार्यक्रम पूरी तरह नि:शुल्क है। इसके सभी सत्र ऑफलाइन आयोजित किए जा रहे हैं ताकि प्रतिभागियों में अनुशासन और संवाद कौशल को विकसित किया जा सके। प्रशिक्षण में राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों द्वारा साइबर लॉ, डिजिटल फॉरेंसिक्स, एथिकल हैकिंग, ओएसआईएनटी, डार्क वेब, मोबाइल फॉरेंसिक्स आदि विषयों पर गहन जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा छात्रों को कैप्चर द फ्लैग साइबर गेम्स और वास्तविक केस स्टडीज़ के माध्यम से व्यवहारिक अनुभव भी दिया जा रहा है, जिससे वे जमीनी स्तर पर साइबर अपराध की जांच प्रक्रियाओं को समझ सकें।

अमरोहा एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि कार्यक्रम में छात्रों को साइबर अपराध पर लगाम लगाने के गुर सिखाए जा रहे हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में देशभर के 22 राज्यों के छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। इस पहल का उद्देश्य युवाओं को साइबर सुरक्षा के प्रति न केवल तकनीकी रूप से प्रशिक्षित करना ही नहीं है, बल्कि उन्हें डिजिटल प्रहरी के रूप में समाज के बीच तैयार करना भी है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम केवल प्रशिक्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि प्रशिक्षु अपने घर और स्कूलों में जागरूकता फैलाना है।

ये भी पढ़े : क्रिकेटर रिंकू सिंह के BSA बनने पर संशय, सामने आए ये बड़ी वजह

 

संबंधित समाचार