5 उर्वरक बिक्री केंद्रों का लाइसेंस निलंबित: 3 का निरस्त, रुटीन जांच में पायी गयी अनियमितता
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जिला कृषि अधिकारी ने उर्वरक बिक्री केंद्रों पर अनियमितता पाए जाने पर पांच का लाइसेंस निलंबित कर दिया है जबकि नोटिस का संतोषजनक जवाब न देने पर तीन का लाइसेंस (उर्वरक प्राधिकार पत्र) निरस्त कर दिया गया है। जिला कृषि अधिकारी ने सात उर्वरक बिक्री केंद्रों का निरीक्षण किया, जिनमें तीन जगह से नमूने लिए तथा दो को नोटिस जारी किया है।
उर्वरक बिक्री केंद्रों की जांच के लिए अभियान जारी
पिपराकनक में अवैधरूप से संचालित उर्वरक एवं कीटनाशक बिक्री केंद्र को जिला कृषि अधिकारी ने सील करा दिया। जिला कृषि अधिकारी डॉ मेनका के नेतृत्व में कृषि विभाग की तरफ से उर्वरक बिक्री केंद्रों की जांच के लिए अभियान चलाया गया। उन्होंने कसया एवं तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के सात उर्वरक बिक्री केंद्रों का निरीक्षण किया गया। तीन जगह से उर्वरकों के नमूने लिए गए तथा दो विक्रेताओं को नोटिस जारी किया गया। इसके अतिरिक्त उप कृषि निदेशक की टीम ने पडरौना तहसील क्षेत्र में उर्वरक के थोक एवं फुटकर बिक्री केंद्रों का निरीक्षण किया।
अनियमितता के आधार पर 5 केंद्रों का Authorization निलंबित
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि किसानों को उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्व में जारी नोटिस का संतोषजनक स्पस्टीकरण प्राप्त नहीं होने पर तीन उर्वरक बिक्री केंद्रों का उर्वरक प्राधिकार पत्र निरस्त कर दिया गया है एवं अनियमितता के आधार पर पांच केंद्रों का प्राधिकार पत्र निलंबित कर दिया गया है। तमकुही क्षेत्र के पिपराकनक में बिना लाइसेंस के कीटनाशक दवा बेच रहे इफको खाद एजेंसी के दुकान की सभी कीटनाशक दवाओं को जिला कृषि अधिकारी ने सील कराकर जांच के लिए भेज दिया है।
जांच के दौरान दुकान के स्टॉक रजिस्टर में भी कमी पाई गई। जिला कृषि अधिकारी डॉ मेनका ने शुक्रवार को पिपराकनक स्थित इफको खाद एजेंसी की दुकान पर पहुंचकर उपलब्ध यूरिया, डाई और स्टॉक का मिलान किया। उन्होंने बताया कि स्टॉक व उपलब्ध खाद में भिन्नता पाई गई। एजेंसीधारक द्वारा बिना लाइसेंस के कीटनाशक दवाओं की बिक्री की जा रही थी।
रुटीन की जांच
इसका कोई स्टॉक या लेखाजोखा नहीं था। दुकान में रखे गए सारे कीटनाशक को सील करा दिया गया और उन्हें जांच के लिए भेजा जा रहा है। करीब एक घंटा तक जिला कृषि अधिकारी व उनके साथ आए कर्मचारियों ने दुकान में रखे हर प्रकार के उर्वरक व कीटनाशकों की जांच की और आवश्यक नमूने लिए। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि यह रुटीन की जांच थी। इस संबंध में डॉ मेनका ने बताया कि अवैध रूप से क़ृषि रक्षा रसायन वितरण करने के कारण बिक्री केंद्र को सील कर दिया गया।
ये भी पढ़े : ट्रांसफर के बावजूद नई जगह ज्वाइनिंग नहीं देने वाले अफसरों पर होगा सख्त एक्शन, गाइडलाइंस जारी
