प्रयागराज: श्रद्धा के साथ निकली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, मंत्री नन्द गोपाल ने उतारी आरती

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज जिले में भगवान जगन्नाथ मंदिर में कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ और पूर्व कैबिनेट मंत्री नरेन्द्र सिंह गौड़ ने विधि विधान के साथ  भगवान जगन्नाथ का पूजन कर उनकी आरती उतारी। इसके बाद भक्तों ने भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के रथ को खींचकर रवाना किया। 

cats

पूजन-आरती में प्रयागराज के महापौर गणेश चंद केसरवानी, पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी समेत कई गणमान्य भी शामिल हुए। इस अवसर पर मंत्री नंदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देशभर में भगवान जगन्नाथ की यात्राएं निकाली जा रही हैं, जो सनातन संस्कृति और परंपरा को जोड़ने का कार्य कर रही हैं। 

cats

उन्होंने कहा, इस यात्रा से देश और समाज में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है। “मैं कामना करता हूं कि भगवान जगन्नाथ सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें।” उन्होंने कहा कि श्रद्धालु नंगे पांव चलकर रथ खींचने में गर्व महसूस कर रहे हैं। यह यात्रा न केवल आस्था का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक एकता का उत्सव भी है।

इस पावन अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और जय जगन्नाथ के नारों से शहर के वातावरण को भक्तिमय बना दिया। रथ यात्रा श्री जगन्नाथ मंदिर से शुरू होकर चौक, मोहतिमगज श्री मंदिर से विराजमान होकर श्री शिव दुर्गा हनुमान मंदिर नगर महापालिका, चमेली देवी धर्मशाला जॉनसेन गंज, घंटाघर चौक, लोकनाथ, बहादुरगंज,सोलकी चौराहा, राम भवन होते हुए मुट्ठीगंज स्थित गुणडीचा मंदिर मुट्ठीगंज चौराहे पर विश्राम किया। 

cats

यात्रा मार्ग में जगह-जगह भजन-कीर्तन, झांकियां, प्रसाद वितरण और पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इस बार जगन्नाथ यात्रा में विशेष आकर्षण तीन रथ ढोल ताशा पार्टी दर्जनों डीजे अनेक झांकियां शामिल थी। यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग तय किए हैं।  

संबंधित समाचार