प्रेमी काट रहा जेल, गांव में लड़की की हो गई मौत, ऑनर किलिंग की चर्चा

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

कुंवरगांव, बदायूं, अमृत विचार। थाना कुंवरगांव क्षेत्र स्थित एक गांव में एक लड़की की मौत होने से सनसनी फैल गई, पुलिस मौके पर पहुंचती इससे पहले परिजन घर छोड़कर फरार हो गये। सीओ सिटी रजनीश उपाध्याय ने मौके पर पहुंचकर जांच की। फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य संकलित किए। बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

कुंवरगांव थाना क्षेत्र स्थित एक गांव निवासी युवती का उसी गांव के एक युवक से प्रेम प्रसंग था। दोनों घर से भागकर 8 मई को प्रयागराज पहुंचे और वहां पर दोनों ने शादी कर ली, लेकिन उस दौरान लड़की बालिग नहीं थी। वहीं लड़की के पिता ने 10 मई को युवक पिंकू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को 20 मई को हिरासत में लिया और युवक को जेल भेज दिया। वहीं पुलिस ने लड़की के बयान दर्ज  उसके माता-पिता के पास छोड़ दिया। युवक अभी भी जेल में बंद है। जिसके बाद लड़की के परिजनों ने उसकी शादी उसहैत क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के साथ तय कर दी थी। चार जुलाई को गांव में बारात आनी थी।

शुक्रवार सुबह लड़की का शव उसके घर पर कमरे में मिला। कमरे में बाहर से ताला लगा था। युवती के परिजन फरार थे। ग्रामीणों की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक गांव पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गांव में ऑनर किलिंग की आशंका जताई जा रही है। गांव में चर्चा है कि लड़की की शादी जिस युवक के साथ तय हुई थी वह लड़की से दोगुनी उम्र का था। लड़की परिजनों के निर्णय से खुश नहीं थे। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी। प्रभारी निरीक्षक वेदपाल सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। कुछ समय के लिए परिजन फरार थे, लेकिन बाद में घर आ गए हैं।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : टेंडर पाम के डॉक्टरों का कमाल, बिना चीरफाड़ ऐसे बदल दिया दिल का वाल्व

संबंधित समाचार