लोक सेवा आयोग की सभी परीक्षाओं में लागू होगा इंटरव्यू, तीन चरणों में होगी परीक्षा, जानें क्या हैं बदलाव

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग अपने सभी परीक्षाओं को तीन चरणीय बनाने जा रहा है जिसमें साक्षात्कार अनिवार्य रुप से शामिल किया जाएगा। अब तक प्रशासनिक सेवाओं और अवर अधीनस्थ सेवाओं में साक्षात्कार लिया जाता रहा है। लेकिन अब विभिन्न भर्तियों में एकल परीक्षा प्रणाली को समाप्त कर बहुचरणीय चयन प्रक्रिया आरंभ होने जा रही है। अभ्यर्थियों को अब प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के तीन चरणों से गुजरना होगा। इसकी शुरुआत सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा से कर दी गई है जिसमें साक्षात्कार के बाद परिणाम घोषित किया गया है।

राज्य लोक सेवा आयोग अब असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के प्रारूप में भी बदलाव करने जा रहा है। अब तक इस भर्ती परीक्षा में स्क्रीनिंग टेस्ट और साक्षात्कार के आधार पर चयन होता था, जिसमें अंतिम रुप से साक्षात्कार के अंक ही सफलता में निर्णायक होते थे। लेकिन अब इसमें भी प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा के साथ साक्षात्कार को अनिवार्य कर दिया गया है। इसीप्रकार एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में बदलाव की तैयारी है। बताया जाता है कि विभिन्न परीक्षाओं को अलग-अलग चरणों में करने और साक्षात्कार को अनिवार्य करने की प्रक्रिया परीक्षाओं में पारदर्शिता को बढ़ाने के लिए किया जा रहा है।

तीन चरणों में होगी परीक्षा

लोकसेवा आयोग इन परीक्षाओं को तीन चरणों में आयोजित इसलिए भी कर रहा है जिससे अभ्यर्थी की जानकारी सिर्फ पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित न हो बल्कि साक्षात्कार के दौरान उसके व्यावहारिक और सामाजिक पक्ष के आंकलन के साथ उसकी अभिव्यक्तिक का भी मूल्यांकन किया जा सके।

-यह बदलाव सुखद है, इससे उन अभ्यर्थियों को लाभ मिलेगा जिन्होंने विषय को समझा है। किताबी ज्ञान या रट्टू ज्ञान ज्यादातर व्यावहारिक धरातल पर असफल साबित होता है। आयोग का यह बदलाव स्वागत योग्य है।

डॉ. विवेक निगम, सेवानिवृत शिक्षक, अर्थशास्त्र

यह भी पढ़ेः Lucknow University: विश्वविद्यालय परिसर के मंदिर में क्षतिग्रस्त मिली भगवान की मूर्ति, ABVP ने की सख्त कार्रवाई की मांग

संबंधित समाचार