रामपुर: महिला का एटीएम बदलकर खाते से उड़ाए 2 लाख 65 हजार
रामपुर, अमृत विचार। महिला का एटीएम कार्ड बदलकर दो अज्ञात लोगों ने खाते से धीरे-धीरे करके 2 लाख 65 हजार निकाल लिए। जानकारी मिलने के बाद महिला के होश उड़ गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
जिला मुरादाबाद के थाना नागफनी के मोहल्ला बंगला निवासी अनीता का कहना है कि 8 जून को वह अपने भांजे मनोज कुमार के साथ किसी काम से बाइक से रामपुर आई थी। पैसों की आवश्यकता पड़ने पर महिला ज्वालानगर स्थित एटीएम पर पैसे निकालने गई, तो वहां पर महिला द्वारा पैसे निकालने पर एटीएम फंस गया था। अचानक से पीछे से दो युवक वहां पर आ गए। महिला की मदद करते हुए एटीएम निकालने के बाद महिला का एटीएम बदलकर उसको दे दिया।
महिला 13 जून को बैंक से पचास हजार रुपये निकालने गई तो कर्मचारी ने बताया कि 50 हजार रुपये खाते में नहीं हैं। यह सुनकर महिला के होश उड़ गए। उसके बाद जानकारी करने पर महिला को पता चला कि उसके एटीएम से 2 लाख 65 हजार रुपये निकाले गए हैं। उसके बाद पीड़ित ने सिविल लाइन थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। एसपी से शिकायत की और एसपी के आदेश पर सिविल लाइन पुलिस ने दो अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
युवकों ने वाहनों में पड़वाया पेट्रोल
महिला का एटीएम बदलने के बाद आरोपियों ने शहजादनगर स्थित एटीएम से तीन बार में 20 हजार रुपये निकाले। उसके बाद आरोपियों ने अमर हाईवे पेट्रोल पंप से 20 हजार 400 रुपये का वाहन में पेट्रोल डलवाया। फिर आरोपियों ने शोभा फिलिंग स्टेशन पंप से 20400 का पेट्रोल वाहनों में पड़वाया। उसके बाद आरोपियों ने दीप फिलिंग पेट्रोल पंप से 10150 और 5080 का पेट्रोल खरीदा। इस तरह से आरोपियों ने 13 जून तक महिला के 2 लाख 65 हजार रुपये खर्च कर दिए। पुलिस लोगों को लगातार जागरूक कर रही है लेकिन उसके बाद भी लोग सुधर नहीं रहे हो।
