लखनऊ में बाइकर्स गैंग का आतंक, सचिवालय अधिकारी की पत्नी समेत दो को लूटा

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। शहर में बाइकर्स गैंग लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। कृष्णानगर स्थित तुलसी पार्क के पास काली बाइक सवार लुटेरों ने झपट्टा मारकर सचिवालय अधिकारी की पत्नी की चेन लूट ली। घटना उस वक्त हुई जब वह मार्निंग वॉक पर गयी थी। वहीं, विकासनगर में बाइक सवार लुटेरों ने किराना व्यापारी की मां की बाली लूट ली। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर घटनास्थल के आसपास के सीसी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।

कृष्णानगर के गीतापल्ली निवासी बिजन कुमार सिंह सचिवालय में अपर निजी सचिव के पद पर हैं। रोजाना की तरह शनिवार सुबह करीब पांच बजे उनकी पत्नी सुरुचि मार्निंग वॉक पर गयी थी। तुलसी पार्क स्थित पुत्ती लाल आटा चक्की के पास काली मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने चेन पर झपट्टा मारा। सुरुचि ने चेन बचाने की कोशिश की लेकिन बदमाश आधी चेन ले गए। पीड़िता ने शोर मचाते हुए पति और डॉयल-112 पर सूचना दी। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि बाइक चला रहे बदमाश ने सफेद टीशर्ट और पीछे बैठे साथी ने नारंगी रंग की शर्ट पहनी थी। पुलिस ने बिजन कुमार सिंह की तहरीर पर लूट की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

वहीं, विकासनगर के तुलसी पार्क जानकीपुरम निवासी महेंद्र प्रताप जायसवाल की घर पर ही किराना की दुकान है। शनिवार सुबह उनकी मां दुकान पर बैठी थीं। करीब 6:38 बजे मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश दुकान पर पहुंचे और मसाला मांगा। पीड़िता जैसे ही मसाला देने लगी, तभी एक बदमाश ने झपट्टा मारकर कान की बाली खींच ली। दर्द से महिला कराह उठी। बदमाश बाइक स्टार्ट किए साथी संग फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने महेंद्र प्रताप जायसवाल की तहरीर पर लूट की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ेः Pakistan Suicide Attack: वजीरिस्तान हमले में पाकिस्तान ने भारत को ठहराया जिम्मेदार, केंद्र ने दिया जवाब, कहा- 'ध्यान भटकाने की साजिश'

संबंधित समाचार