बाराबंकी : क्षेत्र पंचायत निधि से बनी इंटरलॉकिंग सड़कों का विधायक ने किया लोकार्पण

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बीजेपी सरकार पर तीखा हमला, बोले- जनता त्रस्त, सरकार मस्त

बाराबंकी: अमृत विचार : विकास खंड बंकी के ग्राम मुनीमाबाद, सनेही पुरवा, मसूदपुर और मोहम्मदपुर में क्षेत्र पंचायत निधि से बनी इंटरलॉकिंग सड़कों का लोकार्पण करते हुए सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के शासनकाल में सरकारी नौकरियों में धांधली, बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार चरम पर है, जिससे आम जनता बुरी तरह त्रस्त है। लेकिन इन समस्याओं का समाधान करने के बजाय सरकार जनता का ध्यान भटकाने के लिए देश और प्रदेश में धार्मिक उन्माद फैला रही है।

विधायक धर्मराज ने कहा कि पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है और प्रशासन पूरी तरह से राजनीतिक दबाव में काम कर रहा है। गरीबों और असहायों की शिकायतों को नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लोगों में गुस्सा लगातार बढ़ रहा है और 2027 के विधानसभा चुनाव में जनता बीजेपी के सत्ता के अहंकार को पूरी तरह उखाड़ फेंकेगी। योगी आदित्यनाथ के हालिया बयान बटेंगे तो कटेंगे पर पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक धर्मराज ने कहा कि मुख्यमंत्री का बयान उनकी मनुवादी सोच को उजागर करता है।

उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता में बैठे लोग न तो संविधान में विश्वास रखते हैं और न ही लोकतंत्र में। उनकी कोशिश है कि संविधान को कमजोर कर देश में मनुवाद लागू किया जाए। लोकार्पण कार्यक्रम की शुरुआत गांव के वरिष्ठ नागरिकों के हाथों फीता कटवाकर की गई। इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रधान गुलशन यादव, बीडीसी धर्मेंद्र राज, बीडीसी प्रवीण यादव, जिलाध्यक्ष बाबा साहब वाहिनी संदीप प्रजापति, बाबुल मिश्रा, विश्राम यादव, देश राज प्रजापति, शिवकुमार यादव, प्रधान रमेश यादव समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:- बाराबंकी : नहर में छोड़ा जा रहा क्षमता से कम पानी, संकट में धान रोपाई

संबंधित समाचार