कूड़ा उठाने के विवाद में सफाईकर्मी को पीटा: फोड़ा सिर, अलीगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ, अमृत विचार: अलीगंज स्थित माइकल रोड पर रविवार सुबह कूड़ा उठाने के विवाद में दो लोगाें ने नगर निगम के सफाई कर्मचारी को पीट दिया। जिसमें उनका सिर फट गया। अलीगंज पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर घटनास्थल के आसपास के सीसी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। लालबाग निवासी रंजीता ने बताया कि रविवार सुबह करीब 10:15 बजे सफाईकर्मी पति आनंद कुमार रिश्ते में बहनोई एक युवक के साथ अलीगंज में माइकल रोड पर सफाई कर रहे थे। इस दौरान एक युवक ने पहले उनके घर के पास से कूड़े को हटाने को कहा।
आनंद ने काम पूरा होने के बाद वहां आने की बात कही। इस पर युवक व उसका साथी गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर बहनोई व साथी कर्मचारी से भी गाली-गलौज की। आनंद से मारपीट की और धक्का देकर गिरा दिया। डंडों और ईंट से उनपर हमला कर दिया।
पिटाई में आनंद का सिर फट गया और हाथ में काफी चोटें आ गईं। बहनोई ने डॉयल-112 पर पुलिस को सूचना दी। इस पर आरोपी धमकाते हुए भाग निकले। घायल को लेकर परिजन अलीगंज थाने पहुंचे। इंस्पेक्टर अलीगंज अशोक सोनकर ने बताया कि पीड़ित की पत्नी रंजीता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
ये भी पढ़े : UPSSSC की परीक्षा में बिजली निजीकरण पर प्रश्न: उपभोक्ता परिषद ने निजीकरण पर पूछे पांच सवाल
