Prayagraj Violence: 'किसने कहा की वे हमारे कार्यकर्ता थे...', मीडिया पर भड़के चंद्रशेखर आजाद, जताई नाराजगी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

Prayagraj Violence: प्रयागराज के करछना में हुई हिंसा के मामले में जब आजाद समाज पार्टी के नेता और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद से सवाल किया गया, तो वे तीखी प्रतिक्रिया देने से नहीं चूके। उन्होंने हिंसा में शामिल लोगों को अपना समर्थक मानने से साफ इनकार किया और कहा कि नीला साफा पहनकर कोई भी हंगामा कर सकता है। उन्होंने मीडिया पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह बिना जांच के कमजोर वर्गों को दोषी ठहरा देता है।

मीडिया पर भड़के चंद्रशेखर

जब उनसे प्रयागराज हिंसा के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि मीडिया का यह रवैया ब्राह्मणवादी मानसिकता को दर्शाता है, जो पुलिस जांच से पहले ही आरोप तय कर देता है। उन्होंने सवाल उठाया, "आपने किस आधार पर मान लिया कि हिंसा करने वाले हमारे कार्यकर्ता थे? भीड़ में कोई बाहरी तत्व भी हो सकता है।" चंद्रशेखर ने कहा कि नीला साफा कोई भी पहन सकता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वे उनकी पार्टी से जुड़े हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "अगर नीला साफा पहनने वाला हमारा है, तो क्या दूसरा गमछा पहनने वाला बीजेपी का होगा?"

पुलिस जांच की मांग, निर्दोषों को निशाना न बनाने की अपील 
 
चंद्रशेखर ने जोर देकर कहा कि इस मामले की निष्पक्ष पुलिस जांच होनी चाहिए। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई जरूरी है, लेकिन निर्दोष कार्यकर्ताओं को परेशान नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, "न मैं घटनास्थल पर था, न आप थे, फिर भी आपने पहले ही फैसला सुना दिया। मैंने पुलिस से स्पष्ट कहा है कि गलत करने वालों पर कार्रवाई हो, लेकिन आम कार्यकर्ताओं को निशाना न बनाया जाए। हम पुलिस प्रशासन के साथ हैं।"

क्या हुआ था प्रयागराज में?

दरसअल, रविवार को चंद्रशेखर आजाद एक रेप पीड़िता के परिवार से मिलने प्रयागराज पहुंचे थे। पुलिस ने उन्हें सर्किट हाउस में ही रोक दिया और आगे जाने की अनुमति नहीं दी। इसके बाद करछना में उनके समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया और कई वाहनों को आग लगा दी। इस हिंसा में कुछ पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में करछना थाने में 50 लोगों के खिलाफ नामजद और 500 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

यह भी पढ़ेः UP Politics: बिहार के रास्ते यूपी की सियासत में एंट्री करेंगे आकाश आनंद, मायावती ने तैयार कियारणनीतिक मंच

संबंधित समाचार