प्रयागराजः मुविवि की बीएड प्रवेश परीक्षा में 71 फीसदी अभ्यर्थी हुए शामिल, कुलपति ने किया परीक्षा केंद्र का निरीक्षण 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

प्रयागराज, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज की सत्र 2025- 26 की बीएड एवं बीएड स्पेशल एजुकेशन की प्रवेश परीक्षा सोमवार को प्रदेश के 10 जिलों के 12 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
   
प्रवेश परीक्षा आयोजन एवं संचालन समिति के समन्वयक प्रो पीके स्टालिन ने बताया कि बीएड एवं बीएड विशिष्ट शिक्षा प्रवेश परीक्षा में 71.21 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। 

1 (77)

बीएड प्रवेश परीक्षा में 3112 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जिनमें से 952 अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि बीएड विशिष्ट शिक्षा में देशभर से 1442  अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जिनमें 359 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। प्रवेश परीक्षा प्रातः 9 से 12 बजे तक आयोजित की गयी। प्रवेश परीक्षा के सफल संचालन के लिए कुलपति प्रो सत्यकाम के निर्देश पर सभी केंद्रों पर पर्यवेक्षकों एवं कोर कमेटी की तैनाती की गयी थी जिनकी देखरेख में सभी केंद्रों पर पारदर्शिता के साथ परीक्षा संपन्न कराई गई। परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में काफी उत्साह देखा गया। 

अभ्यर्थियों की सहूलियत का ध्यान रखते हुए प्रवेश परीक्षा प्रदेश के आगरा, अयोध्या, बरेली, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, वाराणसी एवं प्रयागराज में आयोजित की गयी। प्रयागराज में विवि के सरस्वती परिसर स्थित केंद्रीय पुस्तकालय में  तथा यमुना परिसर के त्रिवेणी समुदायिक केंद्र में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। 

1 (78)

विवि के जनसंपर्क अधिकारी डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र ने बताया कि कुलपति प्रो सत्यकाम ने सरस्वती परिसर तथा यमुना परिसर में बनाए गए परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। विश्वविद्यालय में स्थापित हेल्प डेस्क ने प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों से निरंतर परीक्षा के सकुशल संचालन की जानकारी प्राप्त की। प्रवेश परीक्षा परिणाम शीघ्र ही घोषित किया जाएगा।

यह भी पढ़ेः Prayagraj Violence: 'किनसे कहा की वे हमारे कार्यकर्ता थे...', मीडिया पर भड़के चंद्रशेखर आजाद, जताई नाराजगी

संबंधित समाचार