लखनऊ : जमीन के नाम पर प्रॉपर्टी डीलर ने हड़पे 8.80 लाख रुपये, प्राथमिकी दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

रजिस्ट्री करने के नाम पर एक वर्ष से टरका रहा था प्रॉपर्टी डीलर

लखनऊ, अमृत विचार: चिनहट के कंचनपुर मटियारी में जमीन के नाम पर प्रॉपर्टी डीलर ने ठगी की । पीड़िता ने चिनहट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि प्रॉपर्टी डीलर हितेश कुमार सिंह उर्फ दीनू यादव ने जमीन के नाम पर 8.80 लाख एडंवास लिये। इसके बाद जमीन की रजिस्ट्री नहीं की। दबाव बनाने पर धमकाने लगे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गोमतीनगर विनय खंड निवासी माला विश्वकर्मा के मुताबिक उन्होंने एक वर्ष पूर्व कंचनपुर मटियारी निवासी प्रॉपर्टी डीलर हितेश कुमार सिहं उर्फ दीनू यादव से माती में एक हजार वर्गफीट जमीन का सौदा किया। इसके लिए उन्होंने नकदी व खाते में कुल 8,80,000 रुपये दिये। इसके बाद रजिस्ट्री करने के लिए कहा गया तो हितेश बार-बार टालमटोल करता रहा। यहां तक कि रजिस्ट्रार कार्यालय में बुलाकर वह खुद नहीं पहुंचा।

इसके बाद हितेश ने जमीन का दाम 400 रुपये वर्गफीट बढ़ा दिया। अतिरिक्त रकम की मांग करने लगा। विरोध करने पर रुपये भूल जाने और जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़िता ने इसकी शिकायत डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह से की। इसके बाद चिनहट थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ में रिमझिम बारिश : कहीं ढहा जर्जर मकान तो कहीं वाहनों पर गिरा पेड़

संबंधित समाचार