लखीमपुर खीरी: सात जुलाई तक निरस्त रहेगीं मैलानी नानपारा रूट की ट्रेनें
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। मैलानी पलिया के बीच अतरिया क्रासिंग के निकट शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने और रेलवे ट्रैक के नीचे से पानी का रिसाव होने के कारण मैलानी-नानपारा रूट पर ट्रेनों को संचालन सात जुलाई तक रोका गया है।
मैलानी से नानपारा तक दो जोड़ी ट्रेन संचालित होती हैं। एक ट्रेन सुबह 07:20 और दूसरी ट्रेन 08:50 पलिया होकर नानपारा तक जाती है। वही नानपारा से मैलानी के लिए एक ट्रेन दोपहर में 13:45 पर दूसरी ट्रेन शाम 17:50 पर मैलानी आती है। रेलवे ने सात जुलाई तक ट्रेनों का संचालन बंद रखने का नोटिफिकेशन जारी कर ट्रैक की सुरक्षा के लिए टीमें लगा दी हैं।
यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें
मैलानी से नानपारा के लिए एक तो सीमित ट्रेनें दूसरे उनका भी संचालन बन्द हों जाना यात्रियों के लिए मुसीबत बन गया है। पहले जहां यात्री कम किराए में भीरा, पलिया से लेकर तिकुनियां और नानपारा तक सुविधा जनक सफर करते थे। मगर, ट्रेनों के बन्द होने से मुसाफिरों को अन्य वाहनों से अधिक किराया ख़र्च कर दिक्कतों भरा सफर करने के लिए मजबूर होना होगा।
निरस्तीकरण की सूचना न लिखे जाने से परेशान हुए यात्री
रोज की भांति सोमवार को भीरा, पलिया से लेकर तिकुनिया की ओर जाने वाले दैनिक एवं आम मुसाफिर रेलवे स्टेशन पहुंच गए। टिकट लेने के लिए विंडो के सामने लाइन में लग गए। मगर, टिकट मांगने के दौरान रेल कर्मी के ट्रेन निरस्त होने की जानकारी दिए जाने पर यात्री नाराज हो उठे। मुसाफिरों का कहना था कि जब ट्रेन निरस्त थी तो इसकी सूचना अंकित कर दी जानी चाहिए थी जिसे हम लोग यहां पर खड़े होकर अपना समय जाया नहीं करते।
