पीलीभीत: मानसून की दस्तक से बढ़ गई परेशानी, नहर कटी धंस गई सड़क

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

दियोरियाकलां, अमृत विचार। तेज बारिश के बाहर तेज बहाव होने पर नहर कटने के साथ ही सड़क धंस गई। जिसके बाद मानसून की दस्तक के बीच ग्रामीणों की मुसीबत बढ़ गई है। सड़क कटने के बाद आवागमन ठप हो गया है। ग्रामीण दूसरे दिन परेशान हुए।

बीते साल हुई बारिश के बाद नदियों का जलस्तर बढ़ा और बाढ़ के हालात बने तो मुसीबत बढ़ गई थी। कई जगह पुलियां कटी और आवागमन बाधित हुआ। जिनका एक साल बाद भी सुधार नहीं कराया जा सका है। इस बार मानसून दस्तक दे चुका है। रामनगर के पास जमुनी कुंडा देवस्थान पर सड़क धंसी और नहर कट गई है। नहर के तेज बहाव से सड़क का काफी हिस्सा कट गया है जिससे रामनगर से जरा कोठी जाने वाला रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है। 

बताते हैं कि सोमवार देर रात तेज बहाव के कारण नहर का किनारा कट गया और सड़क पर पानी भर गया। सड़क धंसने से पानी ने रास्ता बना लिया और धीरे धीरे पानी के तेज बहाव से सड़क का काफी हिस्सा कट गया। जिसके बाद रामनगर जरा कोठी सड़क मार्ग पर यातायात पूरी तरह बंद हो गया। जिसके बाद ग्रामीणों को आवातजाही के लिए दिक्कत होने लगी है। अब इसका सुधार कैसे होगा, इसे लेकर ग्रामीण परेशान होते दिखाई दिए।

खेती भी हो गई प्रभावित
बता दें कि ये मार्ग आसपास के तमाम गांवों को जोड़ता है। इस सड़क मार्ग पर रोजाना सैकड़ों लोग यात्रा करते हैं। सुबह जब स्थानीय लोगों को सड़क मार्ग कट जाने की सूचना मिली तो काफी लोग जमा हो गए। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल मरम्मत कार्य कराने की मांग की। हालांकि अभी कोई कार्य शुरू नहीं हो सका है, न ही कोई जिम्मेदार पहुंचा।फिलहाल नहर कटने से हसनापुर,मिंतरपुर, सिंधौरा बिंदुआ,बकैनियां,शेरगंज,महदखास समेत आसपास के कई गांवों में जलभराव होने से धान की रोपाई प्रभावित हो गई है। दूसरी तरफ नहर कटने से रामनगर से आगे पानी नहीं आ रहा है। जिससे किसान परेशान है।

तीन माह पहले बनाई गई पुलिया की साइडें धंसी
दियोरियाकला, अमृत विचार: पहली बारिश में बढ़ैरा से गुलड़िया राधे जाने वाली सड़क पर तीन माह पहले बनाई गई पुलिया की दोनों साइड मिट्टी धंस गई और पुलिया के किनारे लगाई गई ईंटें जमीन में धंस गई हैं। भारी वाहनों का आवागमन बाधित हो गया है। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में खेल करने का आरोप लगाया है। बता दें कि पिछले साल तेज बारिश होने से सड़क मार्ग पर बनी पुलिया पानी में बह गयी थी। ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों से पुलिया निर्माण की गुहार लगाई, तब कहीं जाकर मार्च में जिला पंचायत द्वारा पुलिया निर्माण कराया। मगर, ये पुलिया मानसून की पहली तेज बारिश होते ही लापरवाही उजागर कर गई। 

पुलिया की दोनों साइड पर मिट्टी धंसने से आवागमन का संकट पैदा हो गया। खेतों में जाने के लिए एक मात्र रास्ता यही है, इसी से किसान ट्रेक्टर आदि लेकर इसी पुलिया से होकर जाते हैं। अब पुलिया की दोनों साइड की ईटें धंसने से आवागमन बाधित हो गया है। जिला पंचायत के जेई मुकेश कुमार ने बताया कि बढ़ैरा से गुलड़िया राधे मार्ग पर बनी पुलिया की दोनों साइडों पर मिट्टी धंसने की सूचना मिली है। पुलिया की दोनों साइडों पर खड़ंजा डलवाया गया था, जिसे उखड़वाकर दोबारा सही कराया जाएगा।

संबंधित समाचार