बाराबंकी: प्याज आपूर्ति के नाम पर 3.20 लाख की साइबर ठगी, जानें पूरे मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

फतेहपुर/बाराबंकी, अमृत विचार। कस्बा निवासी एक व्यापारी प्याज खरीदने के नाम पर साइबर ठगी का शिकार हो गया। खुद को महाराष्ट्र के नासिक में एटीएस ट्रेडर्स का मालिक बताकर एक व्यक्ति ने व्यापारी से कुल 3.20 लाख रुपये ऐंठ लिए और फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा निवासी फरीद अहमद ने प्याज का थोक व्यापार करने के उद्देश्य से ऑनलाइन एक व्यापारी से संपर्क किया, जिसने खुद को एटीएस ट्रेडर्स राजगुरु नगर पिंपलगांव महाराष्ट्र का मालिक बताया। 

फरीद अहमद को एक मोबाइल नंबर से कॉल आया, और प्याज की सप्लाई की बात तय हुई। विश्वास में लेकर उक्त व्यक्ति ने अलग-अलग तिथियों में फरीद से कुल 3,20,000 रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। 

आरोपी ने ट्रक चालक का मोबाइल नंबर और माल भेजने के फर्जी दस्तावेज भी व्हाट्सएप पर भेजे लेकिन तय समय पर प्याज की आपूर्ति न होने पर जब फरीद ने दोनों मोबाइल नंबरों पर संपर्क करना चाहा, तो दोनों नंबर बंद मिले। ठगी की आशंका पर पीड़ित व्यापारी स्वयं नासिक जाकर एटीएस ट्रेडर्स का पता लगाने पहुँचा, लेकिन वहाँ ऐसी किसी फर्म का अस्तित्व नहीं मिला। 

जांच में भेजे गए सभी दस्तावेज फर्जी निकले। इसके बाद पीड़ित ने हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई और बाराबंकी साइबर क्राइम सेल में लिखित प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

संबंधित समाचार