रामपुर: जामुन के पेड़ से गिरकर युवक की इलाज के दौरान मौत
रामपुर,अमृत विचार। जामुन के पेड़ से गिरकर घायल हुए युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिलक थाना क्षेत्र के गांव पटिया निवासी 35 वर्षीय धर्मेद्र कुमार जामुन के खेत में पेड़ पर चढ़कर जामुन तोड़ रहे थे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसे के बाद आस-पास के लोग मौके पर आ गए थे।
उसके बाद आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। देर रात को उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
