LDA नीलाम करेगा सहारा बाजार, कॉम्पलेक्स के दुकानदारों को मिलेगा पूरा भुगतान 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : लखनऊ विकास प्राधिकरण पॉलिटेक्निक चौराहा के पास बना सहारा बाजार नीलाम करेगा। सम्पूर्ण भुगतान करने वाले दुकानदारों को अन्य जगह पर दुकानें आवंटित की जाएंगी। प्राधिकरण ने सहारा बाजार पर कब्जा लेने के बाद नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्राधिकरण ने सहारा इंडिया कार्पोरेशन को 9 जनवरी 1987 में 30-30 वर्ष की लीज पर भूखंड आवंटित किया था। 

जिस पर कॉम्प्लेक्स बनाकर दुकानों की बिक्री की गईं। किसी ने संपूर्ण भुगतान किया तो किसी ने नहीं किया। दुकानें भी पूरी तरह से आवंटित नहीं की गईं। 9 जनवरी 2017 को भूखंड की लीज अवधि समाप्त हो गई और आवंटी संस्था द्वारा डीड का नवीनीकरण नहीं कराया गया। इसकी कमेटी द्वारा उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने जांच कराई थी। कमेटी को माैके पर परिसर जर्जर और जगह-जगह गंदगी मिली थी। 

कमेटी की रिपोर्ट और शर्तों का उल्लंघन करने पर उपाध्यक्ष ने लीज डीड को निरस्त कर दी थी। साथ ही प्राधिकरण ने पिछले माह 20 मई को सहारा बाजार सील करके कब्जे में लिया था। इसका संचालन प्राधिकरण न करके नीलामी करेगा। जल्द नीलामी की तिथि व कार्य योजना बनाई जाएगी। वहीं, कॉम्पलेक्स में जिन दुकानदारों ने दुकानों का पूरा भुगतान किया है उन्हें दूसरी जगह दुकानें देकर शिफ्ट किया जाएगा।

ये भी पढ़े : राजधानी में बदला मुम्बई सेंट्रल-काठगोदाम स्पेशल समेत कई ट्रेनों का समय, बदले रूट से चलेंगी इंटरसिटी एक्सप्रेस

 

संबंधित समाचार