राजधानी में बदला मुम्बई सेंट्रल-काठगोदाम स्पेशल समेत कई ट्रेनों का समय, बदले रूट से चलेंगी इंटरसिटी एक्सप्रेस 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ,अमृत विचार: रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई गाड़ियों का अवधि विस्तार किया गया है। विस्तारित अवधि में इन गाड़ियों का ठहराव, समय एवं रेक संरचना पहले की तरह ही रहेगी। मुम्बई सेंट्रल से चलने वाली 09075 मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम साप्ताहिक विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार 2 जुलाई से 24 सितंबर, तक किया गया है। यह गाड़ी 20, 27 अगस्त एवं 3 सितंबर को नहीं चलाई जाएगी। काठगोदाम से चलने वाली 09076 काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार 3 जुलाई से 25 सितंबर तक किया गया है। 

यह गाड़ी 21, 28 अगस्त एवं 4 सितंबर को नही चलाई जाएगी। मुंबई सेंट्रल से चलने वाली 09185 मुम्बई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज साप्ताहिक विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार 6 जुलाई से 28 सितंबर तक किया गया है। ये गाड़ी 24, 31 अगस्त एवं 7 सितंबर को नहीं चलाई जाएगी। कानपुर अनवरगंज से चलने वाली 09186 कानपुर अनवरगंज-मुम्बई सेंट्रल साप्ताहिक विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार 7 जुलाई से 29 सितम्बर तक किया गया है। ये गाड़ी 25 अगस्त, 1 एवं 8 सितंबर को नही चलाई जाएगी।

आज से इंटरसिटी एक्सप्रेस अब मानक नगर रेलवे स्टेशन पर रुकेगी

रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने रेलगाड़ी संख्या 14123/14124 मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ - कानपुर सेंट्रल इंटरसिटी एक्सप्रेस को मानक नगर रेलवे स्टेशन पर 2 जुलाई से 01अक्टूबर तक ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। ट्रेन नम्बर-14123 मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ - कानपुर सेंट्रल मानक नगर रेलवे स्टेशन सुबह 8:05 बजे पहुंचकर 8:06 बजे रवाना होगी। वापसी में 14124 कानपुर सेंट्रल- मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ मानकनगर स्टेशन शाम 6:31 बजे पहुंचकर शाम 6:32 बजे रवाना होगी।

ये भी पढ़े : राजधानी के इमामबाड़ा में हुई मजलिस : लोगों ने मनाया मातम, मौलाना बोले-महिला सम्मान के अहसास का नाम है कर्बला

 

संबंधित समाचार