OBC युवाओं के लिए खुशखबरी, सरकार दे रही इस काम के लिए मुफ्त सुविधा

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

- 14 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन

लखनऊ, अमृत विचार। प्रदेश में पिछड़े वर्ग के युवाओं को मुफ्त तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी प्रशिक्षण योजना के तहत 14 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। युवाओं को ‘ओ लेवल’ व ‘सीसीसी’ कंप्यूटर प्रशिक्षण का लाभ मिलेगा।

शासन के अधिकारियों के अनुसार कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना 2025-26 के तहत अन्य पिछड़े वर्ग (ओबीसी) के युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। इस योजना के लिए वर्ष 2025-26 में 35 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है। अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट के जरिये आवेदन कर सकते हैं।

अधिकारियों के अनुसार योजना के अंतर्गत इस बार कुल 435 संस्थाओं ने आवेदन किया था, जिनमें से नियमों के अनुरूप पात्र 299 संस्थाओं का चयन किया गया। इनमें 52 संस्थाएं ‘ओ लेवल’, 43 संस्थाएं ‘सीसीसी’ और 204 संस्थाएं दोनों प्रकार के प्रशिक्षण देंगी।

पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने बताया कि योजना के तहत इंटरमीडिएट पास बेरोजगार युवक-युवतियां, जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय एक लाख या उससे कम है, वे लाभार्थी बन सकते हैं। ‘ओ लेवल’ कोर्स की एक वर्ष की अवधि होती है, जिसमें 15,000 तक की सहायता मिलती है। वहीं, ‘सीसीसी’ कोर्स की तीन माह की अवधि है।

इसमें 3,500 रुपये तक की सहायता दी जाती है। यह सहायता प्रत्यक्ष रूप से चयनित संस्थाओं को दी जाएगी। अगर किसी लाभार्थी ने खुद शुल्क अदा किया है तो प्रमाण-पत्र सत्यापन के बाद उसे भुगतान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : आयुक्त से मिला गन्ना पर्यवेक्षक संघ, समस्याओं के निस्तारण और द्विवार्षिक अधिवेशन पर हुई चर्चा

संबंधित समाचार