कुशीनगर में डबल मर्डर : बगीचे में मिला युवक और किशोरी का शव
कुशीनगर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के जिला कुशीनगर में एक दहलाने वाली वारदात सामने आई है। यहां प्रेमी-प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी गई, फिर दोनों की लाश को पेड़ पर लटका दिया गया। दोनों के शरीर पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं। लड़के की पैंट पर खून के धब्बे थे, जबकि लड़की का सिर फटा हुआ था। माना जा रहा है कि हत्या से पहले दोनों पर किसी धारदार चीज से हमला किया गया था। वहीं प्रेमी-प्रेमिका की हत्या के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुटी है। वहीं लड़के के परिजनों ने लड़की के घरवालों पर हत्या का आरोप लगाया है।
दरअसल, ये मामला तमकुहीराज थाना क्षेत्र के परसौन गांव का है। यहां के रहने वाले अशर्फी निषाद के बेटे राहुल निषाद का अपने पड़ोस की रहने वाली लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों तीन साल से एक दूसरे को चाहते थे, लेकिन अलग-अलग जाति के होने के कारण दोनों परिवार इस रिश्ते के खिलाफ थे। इस मामले को लेकर पहले गांव में दो बार पंचायत भी हो चुकी थी। पंचायत ने दोनों परिवार के बीच सुलहनामा कराया था।
बताया जा रहा है कि राहुल 19 साल का था और इसी साल उसने हाईस्कूल की परीक्षा पास की थी, जबकि लड़की 15 साल की थी और वह 8वीं कक्षा में पढ़ रही थी। दोनों गांव के एक ही स्कूल में पढ़ाई करते थे। राहुल घर का इकलौता बेटा था, उसकी तीन बहनें हैं, वहीं लड़की अपनी तीन बहनों में सबसे छोटी थी। उसका कोई भाई नहीं है।
पुलिस के मुताबिक दोनों मंगलवार दोपहर 3 बजे से लापता थे, राहुल के घरवालों ने पुलिस को गुमशुदगी की मौखिक सूचना दी थी, वहीं बुधवार सुबह ग्रामीणों ने जब घर से करीब 400 मीटर दूर एक बाग में दोनों के शवों को लटकता हुए देखा तो हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने पर तमकुहीराज थाना प्रभारी सुशील कुमार शुक्ला मौके पर पहुंचे, साथ ही फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए है। इसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
प्रेमी राहुल की बहन सिंधू का कहना है कि उसके भाई की हत्या लड़की के बड़े पापा के लड़कों और उनके एक साथी ने की है। उन्होंने पहले भी राहुल के साथ मारपीट की थी, बहन का कहना है कि जिस रस्सी से दोनों को लटकाया है, वह रस्सी विदेश से मंगाई गई है, जिसे लड़की के बड़े पापा का बेटा लेकर आया था। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि दोनों की हत्या करके फिर टांगा गया है। हर पहलु पर मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : आयुक्त से मिला गन्ना पर्यवेक्षक संघ, समस्याओं के निस्तारण और द्विवार्षिक अधिवेशन पर हुई चर्चा
