लखनऊ में डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात, दामाद ने सास-ससुर को चाकू से गोद डाला

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी की राजधानी लखनऊ में डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात हुई है। यहां एक दामाद ने अपने ही सास ससुर को चाकू से गोद डाला है। आरोपी दामाद अपनी पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा था, इसीबीच सास और ससुर से विवाद हो गया। जिसके बाद दामाद ने सास ससुर की हत्या कर दी। मृतकों की पहचान आशा देवी और अनंतराम के रूप में हुई है। 

दरअसल, यह वारदात आलमबाग थाना क्षेत्र के गढ़ी कनौरा इलाके में हुई है। घटना ने स्थानीय लोगों में भय का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपित दामाद जगदीप अपनी पत्नी पूनम को लेने ससुराल पहुंचा था। बताया जा रहा है कि जगदीप और पूनम के बीच बीते पांच साल से विवाद चल रहा था, जिसके चलते पूनम अपने मायके में ही रह रही थी।

बुधवार की शाम जगदीप अपनी पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा था। बातचीत के दौरान सास-ससुर के साथ उसका विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में उसने चाकू से अपनी सास आशा देवी और ससुर अनंतराम पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ने आरोपित जगदीप को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है। 

यह भी पढ़ें : निजीकरण का विरोध : देश भर में बिजली कर्मियों ने किया प्रदर्शन

संबंधित समाचार