मुरादाबाद : पुलिस ने नवजात के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम को भेजा
भोजपुर, अमृत विचार। डीएम के आदेश पर बुधवार को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने कब्र खोदकर नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
सोमवार की देर शाम पीपलसाना स्थित ईदगाह केपास क्रिकेट खेल रहे बच्चों को खंडहरनुमा मकान में पॉलिथीन में नवजात का शव मिला था। प्रधान प्रतिनिधि मुजफ़्फ़र ने पुलिस को तहरीर दिए बिना कब्रिस्तान में शव को दफन कर दिया था। खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस में हड़कंप मच गया। थाना प्रभारी ने बीट कांस्टेबल राहुल कुमार की तहरीर पर प्रधान प्रतिनिधि एवं अज्ञात के खिलाफ साक्ष्यों को मिटाने के लिए गुपचुप तरीके से शव को दफनाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर शव कब्र से निकालने की अनुमति मांगी थी। डीएम के आदेश पर नायब तहसीलदार भोजपुर पल्लवी वानिया ने मौके पर पहुंचकर शव कब्र से निकलवाया।
ये भी पढ़ें - मुरादाबाद : एक साल में बर्थ एस्फिक्सिया से 110 बच्चों की थम गई सांसें
