Bareilly: अयोध्या और वाराणसी भी जाएगी मेरठ सिटी-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस
बरेली, अमृत विचार। उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल ने यात्रियों की सुविधा के लिए 22490/22489 मेरठ सिटी-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन का विस्तार 27 अगस्त से वाराणसी स्टेशन तक कर दिया है। अब यह ट्रेन मेरठ सिटी से वाराणसी और वाराणसी से मेरठ सिटी तक चलेगी। ट्रेन सप्ताह में नियमित रूप से पूर्व निर्धारित स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
अधिकारियों के अनुसार 22490 ट्रेन मेरठ सिटी से सुबह 06:35 बजे प्रस्थान करेगी और 08:40 बजे मुरादाबाद, 10:06 बजे बरेली, 13:55 बजे लखनऊ, 15:55 बजे अयोध्या धाम होते हुए शाम 18:25 बजे वाराणसी स्टेशन पहुंचेगी। वहीं 22489 वाराणसी से सुबह 09:10 बजे चलकर 11:42 बजे अयोध्या धाम, 13:50 बजे लखनऊ, 17:15 बजे बरेली, 18:55 बजे मुरादाबाद होते हुए 21:05 बजे मेरठ सिटी पहुंचेगी।
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि रेल प्रशासन के इस निर्णय से पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वांचल के बीच संपर्क और भी मजबूत होगा। मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, अयोध्या धाम और वाराणसी के यात्रियों को अब एक ही ट्रेन में लंबी दूरी तय करने का अवसर मिलेगा, जिससे समय की भी बचत होगी।
ये भी पढ़ें-Bareilly: भाजपा नेता को हवालात में डालना पड़ा भारी...बिहारीपुर चौकी इंचार्ज को हटाया
