मुरादाबाद: विरोध के बीच नगर निगम ने भोगपुर मिठोनी में अवैध निर्माण किया ध्वस्त

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। नगर निगम की टीम ने बुधवार को भोगपुर मिठोनी उर्फ सिरकोई में सार्वजनिक भूमि पर किए अवैध निर्माण को विरोध व नोकझोंक के बीच ध्वस्त कराकर निगम के अधिकार में ले लिया। कई बार हंगामा होने की स्थिति बनी। निगम के अधिकारियों के निर्देश पर प्रवर्तन दल के सदस्यों व स्थानीय पुलिस टीम ने स्थिति को संभाला।

अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रवर्तन दल के प्रभारी व टीम के अन्य सदस्यों के साथ कार्रवाई के लिए भोगपुर मिठोनी उर्फ सिरकोई के गाटा संख्या 1037 पर चकरोड में दर्ज सार्वजनिक भूमि पर कब्जा कर अवैध निर्माण करने वालों ने जमकर विरोध किया।

निगम के अधिकारियों ने कहा कि बार बार नोटिस के बाद भी अवैध निर्माण व अतिक्रमण नहीं हटाया गया। लेकिन दूसरे पक्ष के लोगों ने निगम पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर विरोध व नोकझोंक किया। अपर नगर आयुक्त ने सरकारी कार्य में बाधा न डालने की चेतावनी देते हुए कार्रवाई जारी रखी। 

जेसीबी से सार्वजनिक भूमि पर किए अवैध निर्माण को ध्वस्त कराने के दौरान वीडियोग्राफी भी कराई गई। आसपास के लोग जिसमें पुरुष व महिलाएं भी जुट गए थे। इससे माहौल बिगड़ने की आशंका बढ़ गई थी। टीम ने सतर्कता के साथ कार्रवाई कराकर भूमि को अपने अधिकार में लिया।

अपर नगर आयुक्त ने कहा कि चकरोड की सरकारी भूमि पर कब्जे से लोगों का रास्ता भी बाधित हो रहा था। नगर आयुक्त ने कहा कि किसी को भी नगर निगम या सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण या अवैध कब्जा नहीं करने दिया जाएगा। जिसने पहले से ऐसा किया है उसके खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें-शर्मनाक...पशुओं के शव ट्रैक्टर से खींचे, वीडियो वायरल हुआ तो कार्रवाई के आदेश

संबंधित समाचार