शर्मनाक...पशुओं के शव ट्रैक्टर से खींचे, वीडियो वायरल हुआ तो कार्रवाई के आदेश
रहरा, अमृत विचार। गोशाला में मरने वाले पशुओं के साथ होने वाली अमानवीयता का शर्मनाक चेहरा एक बार फिर सामने आया है। गांव गुरैठा में नन्दी बिहार गोशाला में दो मृत गोवंश को बांधकर ट्रैक्टर से खींचने का वीडियो वायरल हो गया। जिसके बाद कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।
गौशाला के तीन वीडियो वायरल हो रही हैं। जिनमें एक वीडियो करीब एक मिनट का है। वीडियो में गौशाला के पास गड्ढे में पड़े गोवंश का शव दिखाई दे रहा है। दूसरा वीडियो 1 मिनट 17 सेकंड का है जिसमें गौशाला में खुल्ली के पास एक गोवंश का शव पड़ा है।
तीसरा वीडियो 1 मिनट 13 सेकंड का है। उप जिलाधिकारी हसनपुर पुष्करनाथ चौधरी का कहना है कि इस तरह का कोई मामला जानकारी नहीं है वायरल वीडियो की जांच करा कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
