लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय बने स्वास्थ्य मंत्रालय समिति में सदस्य
लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जनसंख्या अनुसंधान केंद्रों की पुनर्गठित स्टीयरिंग समिति में सदस्य के रूप में नामित किया गया है। 2 जुलाई को जारी आधिकारिक ज्ञापन के अनुसार इस नवगठित समिति में मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी, भारतीय जनसंख्या विज्ञान संस्थान, टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान, नीति आयोग, राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणाली संसाधन केंद्र के प्रतिनिधि शामिल हैं। इस समिति में लखनऊ विश्वविद्यालय से प्रो. आलोक कुमार राय और केरल विश्वविद्यालय से प्रो. मोहनन कुन्नुम्मल को शामिल किया गया है।
यह स्टीयरिंग समिति एक सलाहकार निकाय के रूप में कार्य करती है जो देश भर के 18 पीआरसी की तकनीकी, वित्तीय और प्रशासनिक कार्यप्रणाली की निगरानी करती है। यह समिति वार्षिक कार्य योजनाओं को अनुमोदित करती है, उनकी प्रगति की निगरानी करती है और पीआरसी को मार्गदर्शन प्रदान करती है ताकि वे स्वास्थ्य और परिवार कल्याण नीतियों को आकार देने हेतु उच्च गुणवत्ता वाले शोध आधारित इनपुट दे सकें।
ये भी पढ़े : यमुना की तर्ज पर बनेगा Gomti Bio-Diversity Park, सहारा से वापस ली गई 75 एकड़ भूमि पर किया जायेगा विकसित
