Bareilly: ठग ने खुद को आर्मी अफसर बताकर लगाया 70 हजार का चूना

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। आर्मी अफसर बताकर जालसाज ने बारादरी थाना क्षेत्र के युवक से 70 हजार रुपये ठग लिए। खुद को आर्मी अफसर बताने वाले ठग ने युवक के मोबाइल फोन पर क्यूआर कोड भेजकर रुपये ट्रांसफर करा लिए। एसएसपी अनुराग आर्य के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

थाना क्षेत्र के जगतपुर नई बस्ती निवासी मोहम्मद अथर ने बताया कि उसे 30 जून को फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को आर्मी का कर्नल विजय कुमार बताया और कहा कि उसके खाते में गलती से 91 हजार ट्रांसफर हो गए हैं। भरोसा दिलाने के लिए उसने दो अलग-अलग रकम 10 हजार और 81 हजार ट्रांसफर होने के फर्जी मैसेज भी भेजे। 

अथर ने भरोसे में आकर आरोपी के भेजे गए एक क्यूआर कोड पर 25 हजार और 10 हजार और दूसरे क्यूआर कोड पर 25 हजार व 10 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। जब शाम को उसे रुपयों की जरूरत पड़ी और वह एटीएम पहुंचा तो पता चला कि उसके खाते में कोई रकम नहीं है। स्टेटमेंट चेक करने पर खुलासा हुआ कि उसके खाते में कोई रकम आई ही नहीं थी। उसके बाद उसे ठगी का अहसास हुआ।

पीड़ित ने आरोपी के मोबाइल नंबरों पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसने बात करने से साफ इनकार कर दिया। पीड़ित ने मामले की शिकायत एसएसपी से की। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

संबंधित समाचार