लखनऊ : बैक पेपर कराने की मांग को लेकर नर्सिंग छात्रों ने किया प्रदर्शन
लखनऊ, अमृत विचार । बैक पेपर परीक्षा कराने की मांग को लेकर नर्सिंग छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी के गेट पर प्रदर्शन किया। अधिकारियों के देर तक अनदेखी करने से नाराज छात्रों ने मुख्य गेट बंद कर दिया। अधिकारी और कर्मचारियों का आवागमन रोक दिया। करीब आधे घंटे तक चले धरना प्रदर्शन को अधिकारियों ने समझाबुझाकर समाप्त कराया।
प्रदेश भर से काफी संख्या में नर्सिंग छात्र-छात्राएं दोपहर करीब साढ़े 12 बजे अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी पहुंचे। यहां अधिकारियों से मिलने की मांग की। लेकिन उन्हें भीतर जाने नहीं दिया गया। अधिकारियों की अनदेखी से नाराज छात्र-छात्राओं ने मुख्य गेट पर धरना देना शुरू कर दिया। यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि जब तक प्रशासन उनकी नहीं सुनता, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।
आगरा के छात्र रितेश, सावन, हरीश, स्मिता समेत अन्य छात्रों का कहना है कि चार साल के कोर्स में आठ समेस्टर होते हैं। बहुत से छात्र अलग-अलग समेस्टर में एक से दो पेपर में फेल हैं। अब सातवें यानी अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल होने से रोका जा रहा है। सातवें सेमेस्टर से पहले छठे सेमेस्टर तक की सभी परीक्षाएं आयोजित की जाएं। यदि कोई छात्र बैक पेपर की परीक्षा नहीं दे पाता है, तो उसे सातवें सेमेस्टर की परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाए। लेकिन अधिकारी मुख्य परीक्षा तक का इंतजार करने के लिए कह रहे हैं। ऐसे में साल बर्बाद होने का खतरा बढ़ गया है। अब हमारे पास आंदोलन के सिवा कोई दूसरा रास्ता नहीं है। हम शिक्षा का अपमान नहीं सहेंगे। इंसाफ लेकर रहेंगे। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने छात्र-छात्राओं को समझाने का प्रयास किया। यूनिवर्सिटी के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। समझा-बुझाकर छात्रों का गुस्सा शांत कराया। अफसरों ने छात्र-छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए जल्द निर्णय लेने का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ेः श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, विवादित ढांचा घोषित करने से किया इनकार
