मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे पीसीएस के ट्रेनी अफसर, 'नए उत्तर प्रदेश ' को देंगे नई दिशा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार : उत्तर प्रदेश राज्य प्रशासिनक सेवा (PCS) के प्रशिक्षु अधिकारियों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। इसमें पीसीएस वर्ष 2022 और 2023 के ट्रेनी अधिकारी शामिल रहे। मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षुओं को पूरी निष्ठा और पारदर्शता के साथ काम करने का संदेश दिया। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि सभी प्रशिक्षु अधिकारी नवाचार और समर्पण से 'नए उत्तर प्रदेश' की प्रशासनिक व्यवस्थाओं को एक नई गति और दिशा देंगे। उन्होंने कहा कि संवाद कौशल, संवेदनशीलता और सकारात्मकता का मंत्र आत्मसात करके पूरी ऊर्जा के साथ काम करेंगे। 

मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे प्रशिक्षु प्रशासनिक अधिकारी भी काफी उत्साहित नजर आए। मुख्यमंत्री ने उनसे ट्रेनिंग के बारे में बातचीत की और पूरी निष्ठा के साथ राज्य की सेवा करने का संदेश दिया।

यह भी पढ़ें:- बाराबंकी में बारिश ने बढ़ाए सब्जियों के दाम, मंडी में कम आवक

संबंधित समाचार