लखनऊ में पालतू कुत्ते के दौड़ने पर पूर्व डीआईजी के बेटे ने अधिवक्ता को पिटाई कर फाड़ी शर्ट
लखनऊ, अमृत विचार : लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में एक अधिवक्ता को पूर्व डीआईजी के पालतू कुत्ते ने दौड़ा लिया, जिसका विरोध करने पर पूर्व डीआईजी के बेटे आदित्य सिंह ने अधिवक्ता अमिताभ कुमार त्रिपाठी को सड़क पर पीट दिया।
अधिवक्ता की कोहनी चोटिल : अमिताभ कुमार त्रिपाठी ने बताया कि 13 जून को वह देर शाम करीब 8:30 बजे साथी अधिवक्ता सुमित कुमार श्रीवास्तव के मकान पर चैम्बर अटेन्ड करने जा रहे थे। रास्ते में पूर्व डीआईजी ज्ञान सिंह के पालतू कुत्ते ने उन्हें दौड़ा लिया, जिसपर वह गिर गए। विरोध करने पर पूर्व डीआईजी के बेटे आदित्य सिंह ने उन्हें मारा-पीटा। पिटाई से अमिताभ की कोहनी में चोट लग गयी और टीशर्ट फट गई।
पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट : पीड़ित ने घटना की सूचना डॉयल-112 पर दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन कर तहरीर के आधार पर आदित्य सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं और मामले की जांच की जा रही है।
अधिवक्ता की शिकायत : अमिताभ कुमार त्रिपाठी ने बताया कि वह अपनी जान बचाने के लिए भागे थे, लेकिन पूर्व डीआईजी के बेटे ने उन्हें पकड़कर पीटा। इस घटना से अधिवक्ता समुदाय में आक्रोश है और वे आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:-मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे पीसीएस के ट्रेनी अफसर, 'नए उत्तर प्रदेश ' को देंगे नई दिशा
