टीचर्स के लिए ऑनलाइन अटेंडेंस बन रही परेशानी, कहीं आ रही तकनीकी खामियां तो कहीं शिक्षक नहीं ले रहे रुचि
लखनऊ, अमृत विचार: यूपी बोर्ड के 29,183 माध्यमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों व स्टाफ की ऑनलाइन उपस्थिति प्रक्रिया में तकनीकी खामियां आ रही हैं। कहीं जिओ लोकेशन सही अपलोड नहीं होने से उपस्थित नहीं दर्ज हो पा रही तो कहीं लाॅगिन करने के तुरंत बाद लॉगआउट हो जाने की शिकायत मिली।
विद्यालयों में उपस्थिति बढ़ाने और पठन-पाठन बेहतर करने के उद्देश्य से ऑनलाइन उपस्थिति की व्यवस्था शुरू की गई है। इसे परखने के लिए बोर्ड के उपसचिवों की अलग-अलग मंडल व जिलों से रिपोर्ट लेने की व्यवस्था बनाई गई। सभी उप सचिव सहायक सचिव रिपोर्ट देने के बाद अलग-अलग विद्यालय पहुंचे और अपने सामने प्रधानाचार्य के माध्यम से उपस्थिति अंकित कराई। जहां जिस तरह की दिक्कत आई, उसकी रिपोर्ट तैयार कर बोर्ड सचिव को पुनः दी गई। बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि अड़चन की रिपोर्ट के आधार पर जिओ लोकेशन अपडेट करने के निर्देश दिए गए है। कई जिलों में समस्या आई है। जल्द समाधान कर इसे शत-प्रतिशत लागू किया जाएगा।
कई जिलों में जीरो रही उपस्थिति
कई जिलों में परिषदीय विद्यालयों में छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने समेत डिजिटल रजिस्टर को लेकर शिक्षक रुचि नहीं ले रहे हैं। विभाग के अनुसार नए सत्र के पहले दिन एक जुलाई को अधिकतम मात्र 25 फीसदी छात्रों की ही उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज कराई गई है। इसमें बदायूं, बहराइच व उन्नाव में छात्र उपस्थिति जीरो प्रतिशत रही है। गोंडा, बलरामपुर, बाराबंकी समेत नौ जिलों में एक फीसदी उपस्थिति रही है। बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषदीय विद्यालयों में प्रयोग होने वाले एक दर्जन रजिस्टर को डिजिटल किया है। इसके लिए एक ऑनलाइन मॉड्यूल बनाया गया है। इसी आधार पर पिछले दिनों यह निर्देश दिया गया था कि स्कूल खुलने के साथ ही बच्चों की उपस्थिति प्रतिदिन ऑनलाइन दर्ज होगी। प्रार्थना सभा के समय सभी शिक्षक उपस्थित होंगे और इसकी भी फोटो अपलोड की जाएगी।विभाग ने एक जुलाई का सभी 75 जिलों की उपस्थिति का डाटा जारी करते हुए कहा है कि डिजिटल छात्र उपस्थिति पंजिका में किसी भी जिले में छात्र उपस्थिति 25% से अधिक नहीं हुई है। हमीरपुर, कौशांबी, बागपत, हापुड़, प्रयागराज, भदोही, ललितपुर, एटा, लखनऊ, हाथरस, फिरोजाबाद, बुलंदशहर, मेरठ, मैनपुरी, संत कबीर नगर, अमरोहा, कासगंज, अंबेडकरनगर, फर्रुखाबाद में छात्र उपस्थिति 10% या अधिक रही है।
