लखीमपुर खीरी: दूध लेने जा रहे किशोरी की ई-रिक्शा की टक्कर से मौत
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना खीरी के गांव चहमलपुर में शनिवार की देर शाम घर से दूध लेने पैदल जा रहे एक 15 वर्षीय किशोर को ई-रिक्शा ने टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान घायल किशोर की मौत हो गई। इससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
गांव चहमलपुर निवासी शिवा (15) शनिवार की शाम करीब 7:30 बजे अपने घर से गांव में दूध लेने जा रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर परिवार और आसपास के लोग पहुंच गए। परिजन घायल शिवा को लेकर सीएचसी नकहा पहुंचे, जहां से हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसकी रविवार की सुबह मौत हो गई।
मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिवार के लोग भी जिला अस्पताल पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। अभी परिवार वालों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
