गोंडा: एसडीएम के अर्दली का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, डीएम ने किया निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोंडा, अमृत विचार। अपर उपजिलाधिकारी प्रथम कार्यालय में तैनात अर्दली का एक महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक हलके में हड़कंप मच गया है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर डीएम नेहा शर्मा ने आरोपी अर्दली हरिवंश को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वायरल वीडियो में हरिवंश एक युवती के साथ नजर आ रहा है। 

आरोपी युवती का जबरन हाथ पकड़कर उसे रोकता हुआ दिखाई पड़ रहा है, जबकि युवती बार-बार खुद को छुड़ाने का प्रयास करती है। युवती ने जब कहा कि वह अगले दिन अधिकारी से मिलने आएगी, तब जाकर उसे छोड़ा गया। 

प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल प्रभाव से अर्दली को निलंबित कर जांच के आदेश दे दिए गए हैं। डीएम ने स्पष्ट किया है कि किसी भी स्तर पर अनुशासनहीनता या महिला के प्रति अशोभनीय व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मामले की जांच कर संबंधित के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

संबंधित समाचार