Muharram! मुहर्रम के जुलूस के बाद दूषित शरबत पीने और खाद्य पदार्थ खाने से एक व्यक्ति की मौत : सैकड़ों अकीमतमंद बीमार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

  
  

Saharanpur muharram ka juloos : जिले के नानौता क्षेत्र में मुहर्रम के मौके पर कथित रूप से दूषित शरबत पीने और अन्य चीजें खाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा 75 से ज्यादा लोग बीमार हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान नानौता थाना क्षेत्र के शेखजादगान मोहल्ले के निवासी शबी हैदर (60) के रूप में हुई है।

जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि शनिवार शाम नानौता कस्बे के एक मोहल्ले में मुहर्रम के मातमी जुलूस के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बिरयानी और शरबत का सेवन किया था जिसके बाद करीब 75 लोगों को उल्टियां होने लगीं एवं अन्य समस्याएं हुईं।

बंसल ने बताया कि उन्हें तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि खाद्य विषाक्तता के शिकार हुए शबी हैदर को उपचार के लिये चिकित्सा केंद्र ले जाया जा रहा था लेकिन उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। बंसल ने बताया कि जुलूस के मौके पर इस्तेमाल की गयी खाने-पीने की चीजों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं और मरीजों को जरूरी चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।

यह भी पढ़ें:-वोटों में कंजूसी के बावजूद भाजपा सरकार ने मुस्लिमों के विकास में कमी नहीं की: नकवी का बड़ा बयान

संबंधित समाचार