पीलीभीत : बाघिन की दहशत के बीच बाघ की दस्तक का मचा शोर, मजदूर के घर के बाहर बैठा दिखा, गौशाला में घुसने का किया प्रयास
पीलीभीत, अमृत विचार । अमरिया क्षेत्र में बाघिन की दहशत के बीच रविवार को एक बाघ की दस्तक का भी शोर उठा। ग्रामीणों के मुताबिक बाघ रविवार सुबह भरा पचपेड़ा आबादी क्षेत्र में एक मजदूर के घर बैठा दिखाई दिया। घर के बाहर बैठे बाघ पर जब मजदूर की नजर पड़ी तो उसके पसीने छूट गए। शोर-शराबा करने के बाद भागे वाघ ने गोशाला में भी घुसने का प्रयास किया, मगर गोशाला चारों ओर से बंद होने के चलते वहां से भाग कर देवहा नदी के किनारे झाड़ियों में छिपा। सूचना मिलने के बाद विरहनी चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। हालांकि वन महकमे की टीम दोपहर तक नहीं पहुंच सकी थी। बताते हैं कि टीम गांव टोडरपुर में बाघिन की निगरानी में लगी हुई है।
जनपद का अमरिया क्षेत्र कभी बाघों का गढ़ रहा है। जंगल से करीब 30 किमी दूर इस क्षेत्र में आए दिन वन्यजीव देखे जाते हैं। पिछले करीब एक पखवाड़े से यहां एक बाघिन का मूवमेंट देखा जा रहा है। बाघिन को लेकर रिहायशी इलाकों में खासी दहशत देखी जा रही है। इधर रविवार सुबह बाघिन की मौजूदगी के बीच ही एक बाघ आने का शोर उठा।
ग्रामीणों के मुताबिक बाघ सुबह करीब पांच बजे भरा पचपेड़ा के आबादी क्षेत्र में मजदूर अमर सिंह के घर के बाहर बैठा देखा गया। बताते हैं कि मजदूर अमर सिंह जैसे ही घर के बाहर निकले, उनकी नजर बाहर बैठे बाघ पर पड़ी। बाघ को देखते ही अमर सिंह बुरी तरह घबरा गए और वापस घर में जा घुसे। आबादी में बाघ देख आसपास के मजदूरों ने शोर-शराबा करना शुरू कर दिया। शोर-शराबा होने पर बाघ यहां से निकलकर गोशाला में जाकर घुसने का प्रयास करने लगा, मगर गोशाला चारों तरफ से बंद होने के चलते उसमें प्रवेश नहीं कर सका। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ देर बाद बाघ देवहा नदी के किनारे झाड़ियों में जा छिपा। कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी। सूचना के कुछ देर बाद ही विरहनी चौकी प्रभारी अजय तिवारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।
उन्होंने मजदूरों से जानकारी लेने के बाद सतर्क रहने के निर्देश दिए। हालांकि वन विभाग की टीम शाम तक मौके पर नही पहुंच सकी। इस मामले में वन एवं वन्यजीव प्रभाग की वन दरोगा सोनी सिंह ने बताया कि सुबह कुछ लोगों द्वारा भरा पचपेड़ा में बाघ होने की सूचना दी गई। पगमार्क मिलने की बात भी कही जा रही है। टीम टोडरपुर गांव में बाघिन की मॉनिटरिंग में लगी हुई है। जल्द ही मौके पर जाकर पड़ताल की जाएगी। इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
यह भी पढ़ें:-भारतीय मुद्राओं पर महात्मा गांधी की ही तस्वीर क्यों? आरबीआई ने किया बड़ा खुलासा, जानें असली वजह
