लखीमपुर खीरी: पहले चोरों ने कैमरों पर ढका कपड़ा...फिर रिवाल्वर समेत दो लाख के सामान पर हाथ साफ
महंगापुर, अमृत विचार। थाना संपूर्णानगर के गांव त्रिकोलिया में राज परिवार के एक घर में रविवार की रात चोरों ने धावा बोल दिया। मकान के पिछले हिस्से में लगी लोहे की ग्रिल तोड़कर चोर घर के अंदर दाखिल हो गए। अलमारी आदि का ताला तोड़कर उसमें रखी करीब छह हजार रुपये की नकदी, चांदी के बर्तन, रिवाल्वर, डीवीआर समेत करीब दो लाख रुपये का सामान चोरी कर ले गए। सुबह जानकारी होने पर पूरे गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौका मुआयना किया है, लेकिन अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
गांव त्रिकोलिया निवासी राजपरिवार के अरुण कुमार शाह ने बताया कि रविवार की रात चोरों ने मकान के पिछले हिस्से में लगी लोहे की ग्रिल तोड़ दी और घर के अंदर घुस गए। इससे पहले चोरों ने कमरे और बाहर लगे कैमरों को कपड़ों से ढक दिया। घटना के वक्त वह अपने परिवार के साथ दूसरे कमरे में सो रहे थे। चोरों ने कमरे में रखी अलमारियां तोड़ दीं। उसमें रखा लाइसेंसी रिवाल्वर, एयरगन चांदी के बर्तन समेत करीब दो लाख रुपये से अधिक का माल चोरी कर लिया। इतना ही नहीं चोर सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ ले गए। चोरों ने एयरगन घर के बाहर फेंक दिया। परिवार के लोग सुबह सोकर उठे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। कमरे के अंदर बिखरा सामान और अलमारियां टूटी देख उनके होश उड़ गए।
परिवार वालों ने जब सीसीटीवी फुटेज देखने की कोशिश की तो डीवीआर भी गायब मिला। कैमरों पर कपड़े ढके हुए मिले। राज परिवार में चोरी की खबर से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर थाना प्रभारी विष्णु कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मकान मालिक अरुण कुमार शाह ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है, लेकिन पुलिस ने अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही रिवाल्वर बरामद कर घटना का खुलासा किया जाएगा।
