अमरोहा : कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली की भिड़त में छात्र की मौत, तीन घायल
रहरा थाना क्षेत्र में अलीगढ़ मार्ग पर हुआ दर्दनाक हादसा
हसनपुर, अमृत विचार। रहरा थाना क्षेत्र में कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार बीएससी के छात्र की मौत हो गई। जबकि कार में सवार महिलाओं समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रहरा थाना क्षेत्र के गांव सिरसा कला निवासी 20 वर्षीय नाजिम पुत्र सददीक बीएससी का छात्र था। शनिवार की देर रात नाजिम कार से अपनी ताई मुन्नी देवी, तहेरे भाई मुशाहिद, मुजाहिद की पत्नी नाजरीन के साथ सैदनगली से घर जा रहे थे, इस बीच रहरा में धर्मकांटे के पास अलीगढ़ मार्ग पर सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से कार की भिड़ंत हो गई। कार सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने नाजिम की हालत को गंभीर बताते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। यहां पर उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य का इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार मुन्नी की हालत गंभीर है। बताते हैं कि मृतक आठ बहन-भाइयों में तीसरे नंबर का था। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम है। थानाध्यक्ष कुमरेश त्यागी ने बताया कि कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है। केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें - अमरोहा : किशोरी से दुष्कर्म, वीडियो वायरल करने की धमकी
