लखीमपुर खीरी: लापता बुजुर्ग का शव गन्ने के खेत में मिलने से हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना खीरी की पुलिस चौकी ओयल क्षेत्र में आठ दिनों से गायब चल रहे एक बुजुर्ग का शव गन्ने के खेत में मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक बुजुर्ग मानसिक रोगी बताया जाता है।
 
सोमवार की सुबह गांव मरखापुर जाम मुबारकपुर निवासी द्वारिका प्रसाद अपने गन्ने के खेत में खाद डालने गए थे। खाद डालते समय दुर्गंध आने पर जब उन्होंने गन्ना खंगाला तो एक बुजुर्ग का क्षत-विक्षत शव पड़ा देखा। शव देख कर उनके होश उड़ गए। उन्होंने इसकी जानकारी ग्रामीणों और पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंचे गांव मरखापुर निवासी शिवम मिश्रा ने शव की पहचान अपने पिता ललित मोहन मिश्रा (60) के रूप में की। 

शिवम ने बताया कि उनके पिता मानसिक रोग से पीड़ित थे। वह 28 जून की सुबह घर से निकले थे, लेकिन तब से घर वापस नहीं पहुंचे। परिजनों ने 30 जून को थाना खीरी में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने पर ही मौत की सही वजह साफ हो सकेगी। 

संबंधित समाचार