CCTV कैमरे-भारी पुलिस बल करेंगी कावड़ यात्रा की सुरक्षा: पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश, मांस की दुकानें और तेज आवाज में संगीत बजाने पर भी रोक

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

 ऋषिकेश। इसी सप्ताह शुरू हो रहे श्रावण कांवड़ मेले को बिना किसी अड़चन के संपन्न कराए जाने के लिए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक पखवाड़े तक चलने वाला कांवड़ मेला 11 जुलाई से शुरू हो रहा है। इस दौरान शिवभक्त कांवड़िए हरिद्वार से गंगा जल भर कर ले जाते हैं और उससे सावन शिवरात्रि के दिन अपने गांवों और शहरों के शिवालयों में भोले बाबा का अभिषेक करते हैं। 

गढ़वाल के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) राजीव स्वरुप ने यहां 'न्यूज़ एजेंसी' को बताया कि कांवड़ मेला क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस बार चप्पे चप्पे पर सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया कि कावंड़ यात्रा के दौरान आतंकवादी और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए गंगा घाटों, रेलवे स्टेशनों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों के अलावा होटल, धर्मशाला और आश्रम जैसे संभावित शरण स्थलों पर नियमित जांच की जाएगी। 

स्वरूप ने बताया कि मेले के दौरान सीसीटीवी एवं अन्य सुरक्षा उपकरणों को क्रियाशील स्थिति में रखा जाएगा तथा सोशल मीडिया की भी सजग निगरानी कर भ्रामक सूचनाओं या अफवाहों का तत्काल खंडन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कावंड यात्रा मार्ग पर मेले के दौरान मांस की दुकानों को प्रतिबन्धित किया जाएगा तथा तेज आवाज में संगीत बजाने पर भी रोक रहेगी। 

आईजी ने बताया कि भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबन्ध, पार्किंग व्यवस्था, लाउडस्पीकर, खोया-पाया केंद्र, अग्निशमन दल एवं घाटों पर जल पुलिस की समुचित व्यवस्था की जाएगी। स्वरूप ने कहा कि कांवड़िए आएं और गंगाजल भरें, इस काम में पुलिस उनकी मदद करेगी । हालांकि, उन्होंने कहा कि यदि कोई कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़े : Kailash Mansarovar Yatra: CM धामी ने कैलाश मानसरोवर यात्रियों के पहले दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, जानिये क्या कहा...

संबंधित समाचार