लखीमपुर खीरी: सावन मेला के सिर्फ तीन दिन बाकी...नहीं हटे कंकड़-पत्थर
गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचार। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि शिव मंदिरों को जाने वाली सड़कों को दुरुस्त करा लें, ताकि कांवड़ियों को दिक्कत न हो। जिला प्रशासन ने सड़कों को दुरुस्त करने और पैच वर्क कराना भी शुरू किया, लेकिन मौके पर महज औपचारिकता निभाई जा रही है। यही हाल सड़कों को ठीक करने का भी है। डीएम के आदेश बाद भी मंदिर के आसपास की गलियां और रास्ते उखड़े पड़े हैं। इससे कांवड़िया जब इन पर गुजरेंगे तो कंकड-पत्थर उन्हें दर्द देंगे।
सावन इस बार 11 जुलाई यानी शुक्रवार से शुरू हो रहा है। कांवड़ियों और श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो इसके लिए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा ने विधायक अमन गिरि और पालिकाध्यक्ष विजय शुक्ल रिंकू के साथ भ्रमण किया था और बैठक में भी निर्देश दिए गए थे। इसके बाद स्टेशन रोड से पौराणिक शिव मंदिर तक अस्थाई सड़क निर्माण का काम शुरू किया गया, लेकिन गोकर्ण परिक्षेत्र की गलियां, सड़कें अभी जर्जर हैं। सावन का पहला सोमवार 14 जुलाई को है, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने की संभावना है। सबसे ज्यादा चिंताजनक स्थिति पौराणिक शिव मंदिर, गोकर्ण तीर्थ परिक्षेत्र की गलियां, रोडवेज बस अड्डा स्टेशन रोड की है। इन सड़कों पर पर गड्ढे हो गए हैं और सड़क पर नुकीले पत्थर पड़े हैं। जबकि इसी मार्ग पर कांवड़ियों, शिव भक्तों का सबसे ज्यादा आवागमन होता है। इन निर्माण कार्यों को अब तक हो जाना चाहिए था, लेकिन काम बेहद धीमी गति से हो रहा है। इस तरह सावन शुरू होने तक 50 फीसदी काम भी नहीं हो सकेगा, जिससे कांवड़ियों के पैरों में रास्तों के गड्ढे और कंकड़-पत्थर चुभकर दर्द देंगे।
खुला नाला भी है खतरा
शिव मंदिर कॉरिडोर सौंदर्यीकरण के निर्माण कार्यों के चलते अंबेडकर मूर्ति के पीछे नाला की खुदाई की गई है, जिससे नाला खुला ही पड़ा हुआ है और मेला मैदान जाने का मार्ग भी अवरुद्ध हो गया है। यह खुला नाला भी खतरा बना हुआ है।
यह मार्ग हैं जर्जर
स्टेशन रोड पर पीलीभीत धर्मशाला से शिव मंदिर जाने वाली सड़क
रेलवे स्टेशन से चेयरमैन होटल होते हुए शिव मंदिर जाने वाला मार्ग
प्राथमिक विद्यालय के पास से विनायक द्वार होते हुए शिव मंदिर जाने वाली गली
सावन की शुरुआत से पहले पूरा होगा पैच वर्क
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष विजय शुक्ल रिंकू का कहना है कि श्रद्धालुओं और कांवड़ियों को नगर में कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। सावन शुरू होने से पहले सड़कों का पैच वर्क पूर्ण हो जाएगा। रेलवे स्टेशन रोड का निर्माण पूर्ण कराने का प्रयास है। इसके अलवा कॉरिडोर निर्माण के कारण शिव मंदिर के आसपास की गलियों में आवागमन में दिक्कत न हो, इसके लिए भी तैयारी कर ली है। सभी सड़कें और गलियां दुरुस्त कर ली जाएंगी।
