पीलीभीत: जिम्मेदार करते रहे अनदेखा...बारिश में ग्रामीणों की आफत
बिलसंडा, अमृत विचार। ग्रामीण अंचलों में सफाई व्यवस्था बदतर है। गंदगी और गंदे पानी का जमावड़ा है। पंडरी मरौरी गांव की जिस गली को लेकर पिछले कई महीनों से शिकायतें की जा रही है। उसका सुधार कराने के बजाय जिम्मेदारों ने अनदेखा कर दिया। नतीजतन बारिश के बाद वहां पर गंदा पानी भर चुका है। उसी से होकर ग्रामीण गुजरने को मजबूर हैं।
बता दें कि गांव पंडरी मरौरी की दलित बस्ती को जाने वाले मार्ग को पक्का कराने को कई माह शिकायत पत्र दिए गए थे। डीपीआरओ ने भी इसे बनवाने के निर्देश दिए, मगर प्रधान सचिव ने पक्का निर्माण नहीं कराया। नतीजतन इन दिनों हल्की-सी बारिश में गली में जलभराव हो रहा है, जिसकी वजह से लोगों को निकलना मुश्किल हो गया है। यही नहीं, कच्ची नाली कीचड़ की वजह से भी लोगों को दिक्कत उठानी पड़ रही है।
सफाई कर्मियों के न पहुंचने की वजह से नालियों की कीचड़ गलियों में बह रही है। सरकारी नल के आसपास भी गंदगी जमा है। ग्रामीणों का कहना है कि सफाई कर्मियों की तैनाती तो है, लेकिन सफाई कर्मी गांव में सफाई करने पहुंचते ही नहीं हैं।
