Lucknow News: दो लाख बिजली उपभोक्ताओं को आज झेलना होगा बिजली संकट

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: ओडीएसएस योजना के तहत मंगलवार को राजधानी के कई क्षेत्रों में मरम्मत कार्य किए जाएंगे। इससे करीब दो लाख उपभोक्ताओं को बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा। बालागंज के आजादनगर उपकेंद्र से जुड़े यासीनगंज, आजादनगर, मरीमाता, समनान गार्डेन, अंबरगंज, के साथ बरौरा के मौज्जमनगर, कैम्प्वेल रोड, गुलाब की बगिया, अशफाक उल्ला पार्क, कन्हैयाखेड़ा, बालागंज चौराहा के आसपास आपूर्ति ठप रहेगी।

महानगर के सुभाष पार्क के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में बादशाहनगर कॉलोनी, अकबरनगर आसपास सुबह 10 से शाम 5 बजे तक, एफसीआई उपकेंद्र काकोरी से जुड़े मॉडल सिटी, अवनसिटी, बुद्वेश्वर, बाबू मियां चक्की, भपट्टामऊ आसपास सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक आपूर्ति ठप रहेगी। कमता सब स्टेशन के चिनहट तिराहा फीडर से जुड़े इलाकों में सुबह 11 से 1 बजे तक और कमता फीडर से जुड़े इलाकों में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली नहीं रहेगी।

यह भी पढ़ेः बागेश्वर धाम में फिर हुआ बड़ा हादसा, ढाबे की दीवार गिरने से एक की मौत, 12 से अधिक घायल, धीरेंद्र शास्त्री ने की लोगों से ये अपील

संबंधित समाचार