गोंडा : छांगुर जैसे लोग समाज के लिए चुनौती, सरकार कर रही कठोर कार्रवाई- भूपेंद्र चौधरी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने राज ठाकरे के हिंदी विरोध को बताया दुखद
गोंडा, अमृत विचार: बलरामपुर में धर्मांतरण का धंधा चलाने वाले छांगुर उर्फ जलालुद्गीन के खिलाफ हो रही कार्रवाई पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि ऐसे लोग तथा इस प्रकार की घटनाएं समाज के लिए चुनौती है। इस प्रकार के जो लोग समाज विरोधी गतिविधि में शामिल है वह देश में आबादी का संतुलन बिगड़ने का काम कर रहे हैं। हमारी सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए संकल्पित है और इस तरह के लोगों के खिलाफ कठोरता से कार्रवाई करेगी।
उन्होने राज ठाकरे के हिंदी विरोध को दुखद बताया और कहा कि इस तरीके से विवादित बयान देकर समाज में विवाद पैदा करने का काम राज ठाकरे और शिवसेना के लोग कर रहे हैं। इसका जवाब निश्चित रूप से जो तथाकथित इंडी गठबंधन के लोग हैं उनको देना चाहिए। यह लोग समाज में अनिश्चितता और भेदभाव पैदा करके देश को और समाज को क्या दिशा देना चाहते हैं। यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मंगलवार को केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह के पिता कुंवर आनंद सिंह के निधन पर उन्हे श्रद्धांजलि देने गोंडा पहुंचे थे। उन्होने एक पेड़ मां के नाम अभियान को लेकर के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर बुधवार से शुरू हो रहे वृक्षारोपण महाअभियान को सकुशल संपन्न कराने के लिए दिशा निर्देश दिया।
वहीं बलरामपुर में धर्मांतरण करने वाले छांगुर के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को लेकर कहा कि इस प्रकार की घटनाएं समाज के लिए चुनौती है इस प्रकार के जो लोग हैं जो समाज विरोधी गतिविधि में शामिल है उनके खिलाफ सरकार कार्रवाई के लिए संकल्पित है। गोरखपुर में बिटिया के एडमिशन को लेकर चल रहे राजनीति पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि समाज के प्रति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो संवेदनशीलता दिखाई है वह हमारा भावनात्मक जुड़ाव है। यह कोई राजनीतिक विषय नहीं है।
समाजवादी पार्टी के लोग किसी न किसी विषय में राजनीतिक एंगल ढूंढने का प्रयास करते हैं लेकिन प्रदेश की जनता उनके बारे में सब जानती है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बयान 2027 में सपा सरकार बन रही है पर निशाना साधते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि सपने देखने का अधिकार सबको है। लंबे समय से अखिलेश यादव सपने देख रहे हैं। यह जनता को तय करना है। कांग्रेस नेता इमरान मसूद के बयान कि कांग्रेस सरकार बनने पर एक घंटे में वक्फ बोर्ड खत्म कर देंगे पर पलटवार करते हुए कहा कि यह संवैधानिक व्यवस्था है। वह लोगों को गुमराह कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर में परिषदीय विद्यालयों के पेयरिंग के विरोध में शिक्षकों का प्रदर्शन
