नया कीर्तिमान रचने को तैयार UP, नर्सरियों में तैयार किए गए 52.43 करोड़ पौधे

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ थीम पर उत्तर प्रदेश में बुधवार को एक दिन में 37 करोड़ पौधरोपण किया जाएगा। योगी आदित्यनाथ अयोध्या और आजमगढ़ में 'पौधरोपण महाभियान-2025' का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 'एक पेड़ मां के नाम' लगाया जाएगा। इसके लिए नर्सरियों व अन्य स्थानों पर 52.43 करोड़ पौधे तैयार किए गए हैं जबकि सभी मंत्री जिलों में रहकर पौधरोपण करेंगे। 

महाभियान के लिए नामित नोडल अधिकारियों ने आवंटित जनपदों में मंगलवार को पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और वन विभाग के अधिकारियों संग इसे अंतिम रूप भी दिया। वन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना भी विभागीय कार्यक्रम के तहत उक्त जिलों में पौधरोपण करेंगे। मुख्यमंत्री यहां जनसंवाद भी करेंगे और कार्बन क्रेडिट के तहत सात किसानों को चेक भी प्रदान करेंगे। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल बाराबंकी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मेरठ व ब्रजेश पाठक लखनऊ में पौधरोपण करेंगे। 

26 विभागों और 25 करोड़ नागरिकों की सहभागिता

इसके अलावा सभी कैबिनेट मंत्री, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व राज्यमंत्री जिलों में पहुंचकर 'एक पेड़ मां के नाम' लगाएंगे। इसके अलावा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व राज्यमंत्री भी विभिन्न जिलों में जाकर पौधरोपण कराएंगे। पौधरोपण महाभियान के लिए नामित अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव स्तर के अफसरों को नो़डल अधिकारी नामित किया गया है। सभी जनपदों के नोडल अधिकारियों ने मंगलवार को जनपदों में पहुंचकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया। पौधरोपण अभियान में 26 विभागों और 25 करोड़ नागरिकों की सहभागिता रहेगी। 

जनप्रतिनिधियों की भी सहभागिता

वन, वन्यजीव व पर्यावरण विभाग मिलकर सर्वाधिक 14 करोड़ से अधिक पौधे रोपेंगे। पौधरोपण महाभियान में जनप्रतिनिधियों की भी सहभागिता रहेगी। इस दौरान अटल वन, एकता वन, एकलव्य वन, ऑक्सी वन, शौर्य वन, त्रिवेणी वन, गोपाल आदि वन की स्थापना होगी। 13 प्रमुख नदियों समेत सभी नदियों के समीप कुल 21313.52 हेक्टेयर में तीन करोड़ 56 लाख 26 हजार 329 पौधे लगाए जाएंगे जबकि सड़क किनारे 1.14 करोड़ और एक्सप्रेसवे के किनारे 2.50 लाख पौधे लगाए जाएंगे। 

ये भी पढ़े : Guru Purnima 2025: गोरखनाथ मंदिर के लिए गुरु पूर्णिमा पर्व का खास महत्व, शिष्य और गुरु, दोनों भूमिका में दिखेंगे यूपी CM योगी

संबंधित समाचार