करंट से महिला की मौत: बेटा-बहू और बेटी गंभीर रूप से घायल, रायबरेली जिला अस्पताल किया गया रेफर

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमेठी, अमृत विचार। विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण हंसता खेलता एक और गरीब परिवार के घर पर मातम छा गया। मामला जायस कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर 07 मौलवी खुर्द गांव का है। जहां विद्युत करंट की चपेट में आने से एक दर्दनाक हादसे में 47 वर्षीय कलावती देवी की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उन्हें बचाने में लगे बेटा, बहू और नाबालिग बेटी गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

जानकारी के अनुसार थानाक्षेत्र में वार्ड नंबर 7 मौलवी खुर्द की रहने वाली कलावती अपने कच्चे मकान का बारिश के पानी को निकालने का प्रयास कर रही थी। तभी अचानक एक खंभे से विद्युत लाइन का एक तार टूटकर महिला के ऊपर गिर पड़ा। जिससे वह महिला करंट की चपेट में आकर वह तड़पने लगीं। यह दृश्य देख उनका बेटा आशीष कुमार (22)वर्ष बहू शिवानी कुमारी (20)वर्ष और नाबालिक बेटी रोशनी (13)वर्ष उन्हें बचाने दौड़े, लेकिन वे भी करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। 

यह दृश्य देख ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए खंभे से गिरे हुए बिजली के तार का कनेक्शन काटा और सभी घायलों को वहां से अलग कर एम्बुलेंस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस में तत्काल प्रभाव से सभी घायलों को फुरसतगंज सीएचसी इलाज हेतु ले जाया गया। 

जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए बहु , बेटी व बेटे तीनों को रायबरेली जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जिसमें बताया जा रहा है कि बेटी रोशनी की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि बेटे और बहू की हालत स्थिर है। जायस थानाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

ये भी पढ़े : हरदोई में पुलिस-बाईकर्स गैंग की मुठभेड़, कान से कुंडल नोंच कर भाग रहे बदमाशों के पैर में लगी गोली, सर्च आपरेशन जारी

संबंधित समाचार