लखीमपुर खीरी: खाद वितरण के दौरान समिति कर्मचारियों से विवाद, हाथापाई भी हुई

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बेहजम, अमृत विचार। यूरिया खाद को लेकर चल रही मारामारी के बीच साधन सहकारी समिति भूलनपुर में खाद वितरण बंद करने पर हंगामा शुरू हो गया। खाद न दिए जाने को लेकर समिति के कर्मचारियों और किसानों के बीच विवाद हो गया। यहां तक उनके बीच हाथापाई हो गई। इससे समिति परिसर में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने किसानों को किसी तरह से समझा बुझाकर शांत काराया। समिति के अकाउंटेट ने एक किसान पर अभद्रता कर मारपीट करने और रुपये छीनने का आरोप लगाया है। अकाउंटेट ने आरोपी किसान के खिलाफ तहरीर पुलिस को दी है।
 
धान के पौध की रोपाई के साथ ही किसान इस समय गन्ने के लिए खेतों में खाद डाल रहे हैं, लेकिन उन्हें आवश्यकतानुसार खाद नहीं मिल पा रही है। आलम ये है कि समितियों पर सुबह से ही सैकड़ों किसानों की लाइनें लग जाती हैं। शाम तक समितियों के गोदाम खाली हो जाते हैं। खाद की मारामारी के चलते किसान और समितियों के कर्मचारी भी काफी परेशान हैं। मंगलवार को भूलनपुर स्थित साधन सहकारी समिति पर खाद का वितरण हो रहा था। समिति को सिर्फ छह सौ बोरी यूरिया खाद मिली थी। सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में किसान लाइन में लगे थे। टोकन देकर किसानों को खाद वितरित की जा रही थी। 

समिति के अकाउंटेंट ने बताया कि भूलनपुर गांव के शब्बन पुत्र मुस्ताक अली को टोकन दिया गया था। शाम करीब पांच बजे शब्बन अपने भाई मेराज अली व अन्य साथियों के साथ समिति पर आ गए और गाली गलौज करते हुए तुरंत यूरिया खाद देने की मांग करने लगे। न देने पर जान से मार देने की धमकी देने लगे। जब उन्होंने वितरण बंद होने का हवाला देते हुए कल आने की बात कही तो आरोपियों ने उसे पकड़कर खींच लिया और पिटाई करने लगे। 

आरोपियों ने चाभी और जेब में रखे 2500 रुपये छीन लिए और भाग निकले। समिति सचिव प्रमोद कुमार ने बताया कि पहले 100 किसानों को यूरिया खाद वितरित की गई थी। बाकी किसानों को टोकन जारी कर वितरण बंद करने पर विवाद हुआ था। अकाउंटेट ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक आलोक धीमान ने बताया कि अकाउंटेट की तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर मारपीट, लूटपाट समेत अन्य सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

संबंधित समाचार