बाराबंकी : बैरियर तोड़ रेल पटरी पर पहुंचा बच्चों से भरा ई-रिक्शा
बाराबंकी, अमृत विचार। दरियाबाद रेलवे क्रॉसिंग पर बुधवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब स्कूल बच्चों से भरा एक ई-रिक्शा अचानक रेलवे बैरियर तोड़कर रेल पटरी पर चढ़ गया। गनीमत रही कि उस समय कोई ट्रेन नहीं आ रही थी, वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
जानकारी के अनुसार दरियाबाद क्रॉसिंग पर बैरियर नीचे था और सभी वाहन रुके हुए थे। इसी दौरान स्कूली बच्चों से भरा एक ई-रिक्शा अचानक चल पड़ा और बैरियर तोड़ते हुए सीधे रेलवे लाइन पर जा पहुंचा। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रिक्शा चालक चाभी लगाकर नीचे उतर गया था और संभवतः किसी बच्चे ने चाभी घुमाकर वाहन स्टार्ट कर दिया। हादसे की आशंका से लोग सन्न रह गए, लेकिन राहत की बात रही कि कोई ट्रेन उस वक्त क्रॉसिंग से नहीं गुजरी। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए रिक्शे को पटरी से हटाया और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। घटना के बाद रेलवे बैरियर क्षतिग्रस्त हो गया, जिसे अस्थायी रूप से सीधा किया गया, लेकिन सिग्नल लगातार शोर करता रहा। सूचना मिलने पर रेलवे और जीआरपी को मामले से अवगत कराया गया। बताया गया कि बैरियर जीआरपी के आने के बाद ही पूरी तरह खोला जाएगा। तब तक वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग से दरियाबाद की ओर भेजा गया।
इस बारे में दरियाबाद रेलवे स्टेशन के अधीक्षक ने बताया कि घटना बुधवार की सुबह हुई थी। बैरियर सही कराया गया है। टक्कर करने वाले वाहन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें : चीन बना रहा भारत के लिए वाटर बम, अरुणाचल के CM ने जताई चिंता, कहा- जल्द उठाना होगा जरूरी कदम, नहीं तो...
